रिपोर्ट - कमलेश पासवान मोतीराम अड्डा गोरखपुर
मोतीराम अड्डा गोरखपुर। शौर्य चक्र से सम्मानित शहीद महेंद्र पासवान के चौथी पुण्यतिथि के अवसर पर गहिरा स्थित उनके आवास पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में गोरखपुर ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र के विधायक विपिन सिंह ने भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर आयोजित शोक सभा को संबोधित करते हुए विधायक विपिन सिंह ने कहा कि तत्कालीन परिस्थितियों में अमर शहीद महेंद्र पासवान ने जिस प्रकार से अपनी जान की परवाह न करते हुए हजारों लोगों की जान को बचाने का साहसपूर्ण कार्य किया और इस दौरान वह शहीद हुए उनकी शहादत हम सबके लिए प्रेरणादायक है।
देश की सेवा के लिए दिया गया उनका यह बलिदान न केवल उनके ग्रामवासी अपितु पूरा देश सदैव याद रखेगा।
साथ ही उन्होंने गांव की सड़क को शहीद महेन्द्र पासवान के नाम पर कराने तथा तोरण द्वार बनाए जाने हेतु भी उपस्थित जनसमूह को आश्वस्त किया।
इस अवसर पर विधायक विपिन सिंह पौधारोपण भी किया।
इसके पश्चात विधायक विपिन सिंह मोतीराम अड्डा स्थित रामपुर नथई टोला निवासी दो युवकों चंदन निषाद पुत्र अक्षय कुमार (16) तथा संदीप निषाद पुत्र मोलई निषाद (29) की कल शाम हुई मार्ग दुर्घटना में निधन की सूचना पर उनके आवास पर पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिलकर शोक - संवेदना व्यक्त किया और घटना की पूरी जानकारी लेकर शासन स्तर पर हर संभव मदद हेतु आश्वासन दिया।
इस दौरान मुख्य रूप से ब्लाक प्रमुख शिव प्रसाद जायसवाल, अरुण राय, बृजेश मणि त्रिपाठी, डॉ० दिनेश यादव, प्रभाशंकर त्रिपाठी, वैभव अग्रहरि, मनोज जायसवाल पन्नेलाल, विनोद, जवाहर, अवधेश सहित कई भाजपा कार्यकर्ता और स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.