देवरिया प्रतिनिधि
देवरिया । जनता इंटर कॉलेज रामपुर कारखाना देवरिया के प्रांगण में भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के तत्वावधान में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। विचारणीय विषय, मानव जीवन में मातृभाषा का महत्व रहा। संगोष्ठी की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार ने किया।
वक्ताओ में मंच के संयोजक नरसिंह, मार्गदर्शक मंडल के सदस्य कैप्टन वीरेंद्र सिंह, और रमेश तिवारी थे। रमेश तिवारी ने अपना अभिभाषण प्रारंभ करते हुए कहा कि आज शिक्षक दिवस है। इस पावन अवसर पर सभी शिक्षकों को शुभकामना। उन्होंने कहा कि मातृभाषा की उपेक्षा करना अपने अस्तित्व संस्कृति का अपमान है। हमलोगों को अपनी मातृभाषा भोजपुरी को विशेष महत्व देना चाहिए। एक गीत के माध्यम से इस आशय का संदेश दिया। कैप्टन वीरेंद्र सिंह ने कहा कि देश के किसी कोने में जाईए भोजपुरी भाषा बोलने वाले मिल जायेंगे।
भोजपुरी भाषा सबके दिल को छूने वाली भाषा है।इसे संवार कर, संभाल कर रखना हम सभी लोगों का कर्तव्य है।
भोजपुरी पुनर्जागरण मंच के संयोजक नरसिंह ने शिक्षक दिवस के अवसर पर शुभकामनाएं दी। शिक्षकों को उनके कर्तव्य वोध कराते हुए कहा कि शिक्षक समाज निर्माता है।
संगोष्ठी के विषय पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मातृभाषा व्यक्ति का प्राण है।, संस्कृति और पहचान है। भोजपुरी भाषा दुनिया में बोलीं जाने वाली भारत की एक मात्र भाषा है।
किसी भी जनगोष्ठी की मातृभाषा के अवदमन का मतलब है उसकी संस्कृति और पहचान को मिटाना।स्वाभिमान, और सम्मान को खोना। इससे संघर्ष करने की क्षमता और विकास प्रभावित होता है। आज भोजपुरिया भाई बहिनी अपनी मातृभाषा भोजपुरी को यथोचित सम्मान नहीं करते। जिसका परिणाम सबके सामने है। आइए हम संकल्प लें कि मातृभाषा भोजपुरी को सम्मान करेंगे। भोजपुरी पढ़ेंगे, बोलेंगे , और लिखेंगे।
अध्यक्षीय भाषण करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री प्रदीप कुमार ने मोती बी ए की भोजपुरी कविता के माध्यम से संदेश दिया। इस अवसर पर विद्यालय के हजारों की संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।
विद्यालय के शिक्षक श्री देवब्रत पाण्डेय, आनन्द प्रकाश, जयकुमार, रौशन लाल, रौशन आरा, छोटे लाल, अवधेश कुमार शर्मा आदि उपस्थित थे। संचालन श्री अरूण कुमार ने किया।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.