झंगहां प्रतिनिधि
झंगहां,गोरखपुर। आनन्द उमंग भयो, जय हो नन्द लाल की, नन्द के आनन्द भयो, जय कन्हैया लाल की। इस जयकारे के साथ श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का त्योहार झंगहा थाना में बहुत ही धूमधाम के साथ मनाया गया। थानाध्यक्ष गौरव राय कनौजिया ने अपनी पत्नी के साथ यजमान बनकर पूजन अर्चन किया।
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर झंगहा थाने को बेहद खूबसूरत ढंग से सजाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम को और मनमोहक बनाने हेतु थाना परिसर में भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव का त्योहार मनाने के लिए थानाध्यक्ष गौरव राय कनौजिया ने सभी तरह का इंतजाम किया ताकि भगवान श्रीकृष्ण का दर्शन पूजन करने के बाद लोग प्रसाद ग्रहण करें तथा वातावरण आनंदमय हो सके। इस अवसर पर राधा कृष्ण की झांकी आकर्षण का केंद्र रही। यह आयोजन देर रात तक चलता रहा जिसमे थाने के सभी पुलिसकर्मी आने वाले मेहमानों का स्वागत करने में जुटे रहे। इस अवसर पर एसडीएम प्रशांत वर्मा सहित क्षेत्र के सभी सम्भ्रांत लोग उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.