विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
सोनबरसा बाजार गोरखपुर। एम्स थाना अंतर्गत सोनबरसा बाजार की नेशनल हाईवे के दूसरी लेन में नाली का गंदा पानी जमा होने से स्थानीय सहित राहगीर परेशान हैं। पिपराइच मार्ग को जोड़ने वाला यह लेंन लगभग 200 मीटर गंदे पानी से भरी होने के कारण इसके बगल जीवन यापन करने हेतु दुकानदार रोजी-रोटी को लेकर परेशान हैं।
दरअसल यहां पर लगने वाला यह जलजमाव नया नहीं है बरसों से इस समस्या से लोग यहां जूझ रहे हैं इस संबंध में स्थानीय सांसद विधायक एवं जिम्मेदार अधिकारियों को अवगत कराया जाता रहा है किंतु उनके द्वारा अभी तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकाला जा सका है। इसके कारण लोग इस गंदे पानी से गुजरने को मजबूर हैं और बगल के दुकानदार रोजी-रोटी को लेकर चिंतित हैं। लोगों का यहां तक भी कहना है कि जब चुनाव होता है तब वोट मांगने के लिए नेता आते हैं किंतु यहां की समस्याओं का निराकरण करने में उनकी कोई दिलचस्पी नहीं रहती है।
बताते चलें सोनबरसा फूटहवा मार्ग की भी यही समस्या निरंतर बनी रही है किंतु लगातार आवाज उठाने पर इस पर काम तो शुरू हो गया है किंतु यह उसी तरह हो रहा है जैसे पैर में चोट है और सर की दवा की जा रही है
गौरतलब है कि सोनबरसा के नेशनल हाईवे की दोनों लेनो में जल जमाव की समस्या कई वर्षों से बनी हुई है। किंतु स्थानीय नागरिकों द्वारा जब आवाज ज्यादा उठती है तब जिम्मेदार कुछ काम करा कर मुंह बंद कर देते है किंतु इस क्रम में लाखों करोड़ों रुपए बर्बाद हो जाते हैं और समस्या जस की तस बनी रहती है।
वर्षों से चली आ रही समस्याओं को देखते हुए कहा जाए की जिम्मेदार स्थाई समाधान करने के मूड में नहीं है तो यह गलत नहीं होगा। क्योंकि यदि हम सोनबरसा की भौगोलिक स्थिति को देखे तो ज्ञात होता है कि इसके पूर्व नहर बहती है जिसके कारण यहां पर एकत्रित होने वाला पानी पूरब दिशा में नहीं बह सकता है। दक्षिण दिशा में भी जमीन का ऊंचा होने के कारण जल निकासी नहीं हो सकती है । पश्चिम दिशा में भी नाली तो बनी है किंतु स्थाई समाधान नहीं किया गया है जिससे पानी इकट्ठा होने को मजबूर है। उत्तर दिशा में ओवर ब्रिज होने के कारण पानी उसपार नहीं जा सकता है । अतः हम कह सकते हैं कि जल निकासी यहां की प्रमुख समस्या है जिसपर जिम्मेदार ध्यान न देते हुए अलग दिशा में कार्य कर रहे हैं। ऐसा ही रहा तो सोनबरसा के लोगों को भविष्य में भी इस समस्या से जूझना पड़ेगा।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.