गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर के सांसद रवि किशन ने सोमवार को मेरा माटी, मेरा देश के तहत कई जगहों की मिट्टी को कलश में रखा। विष्णु मंदिर से शुरू हुई इस कलश यात्रा में उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला सहित भारी संख्या में लोग मौजूद रहे।
भाजपा की ओर से किए जा रहे कार्यक्रम मेरी माटी मेरा देश अभियान को उत्सव के तौर पर मनाया जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को असुरन स्थित विष्णु मंदिर से मेरी माटी, मेरा देश अमृत कलश के लिए सांसद रवि किशन शुक्ल और उनकी पत्नी प्रीति शुक्ला के नेतृत्व में पवित्र मिट्टी लिया गया। इसके बाद दोनों विष्णु मंदिर के पीछे भेडिय़ागढ़ मोहल्ले में लोगों से संपर्क किया और घरों से अक्षत लिया। वहीं जिले के ग्रामीण अंचल में भी दिन भर सांसद लोगों से जनसंपर्क कर रहे हैं। पिपरौली मंडल के खोरठा गांव में भी लोगों के घर-घर जाकर सांसद ने अक्षत लिया। इस दौरान गांव के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला। सांसद के नेतृत्व में लोगों ने भारत माता के जयकारे का नारे लगाए और आजादी के वीर सपूतों को याद किया।
इस दौरान सांसद ने कहा की आजादी के अमृत वर्ष में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मिट्टी को नमन, वीरों को वंदन के संदेश के साथ मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। यह राष्ट्र के प्रति कृतज्ञता ज्ञापन का कार्यक्रम है। इसी क्रम में कहा कि देश के वीर शहीदों के सम्मान में देश के प्रधानमंत्री ने यह अभियान देश के वीरों को सम्मान देने के लिए शुरू किया है। राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत इस पुनीत कार्यक्रम में सभी लोगों की सहभागिता जरूर होनी चाहिए। आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्व गुरू बनने जा रहा है, वहीं उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मार्गदर्शन में नित नई उंचाईयों को छू रहा है। ऐसे लोगों को हाथ में देश और प्रदेश का बागडोर होने से नागरिक भी अपने आप को गौरवांवित महसूस कर रहे हैं।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.