पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब ने स्मृति चिन्ह और अंग वस्त्र देकर किया सम्मानित
चौरीचौरा, गोरखपुर। मिलनसार और तेजतर्रार छवि के धनी सहायक पुलिस अधीक्षक क्षेत्राधिकारी चौरीचौरा मानुष पारीक के चौरीचौरा रहते कार्यकाल में तेल माफिया, मेडिकल माफिया, शिक्षा माफिया , बड़े अपराधियों पर अंकुश लगाने की कार्यकुशलता आदि की यादों सहित विदाई किया गया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी प्रशान्त वर्मा तहसीलदार नीलम तिवारी नवागत सीओ योगेन्द्र सिंह सहित पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के अध्यक्ष राज अनन्त पांडे ने अपनी बात रखी।
चौरीचौरा के एएसपी/सीओ रहे आईपीएस मानुष पारीक ने तहसील सभागार में आयोजित अपने विदाई/सम्मान समारोह में कहा कि चौरीचौरा की धरती क्रांतिकारियों की धरती है। यहां आने से पहले यहां के बारे में बहुत कुछ सुना और पढा था। लेकिन यहां बतौर सीओ/एएसपी कार्य करने का मौका मिला तो यहां के बारे में और बहुत सी जानकारियां मिलीं। यहां का कार्य अनुभव बेहद शानदार रहा जो हमेशा याद रहेगा। कार्यकाल के दस महीने पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि तहसील प्रशासन, विभागीय कर्मियों और मीडिया के साथ जनता का भी बेहतर सहयोग मिला जो हमें सदैव याद रहेगा।
एसडीम प्रशांत वर्मा और तहसीलदार नीलम तिवारी ने एएसपी मानुष पारीक के साथ किए गए कार्यों को साझा करते हुए कहा कि पारीक साहब का राजस्व के मामलों में सहयोगात्मक रवैया रहा। उनके कार्यकाल में तहसील प्रशासन एंटी भू माफिया की कार्रवाई करने में सफल रहा।
इस अवसर पर नवागत सीओ योगेंद्र सिंह ने कहा कि सभी लोगों के साथ बेहतर समन्वय बनाकर काम किया जाएगा। क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनी रहे और लोगों को त्वरित न्याय मिले इसके लिए वह प्रयास करेंगे। पुलिसिंग व्यवस्था बेहतर बनी रहे इसका भी प्रयास करेंगे। इस अवसर पर एसडीएम प्रशांत वर्मा, तहसीलदार नीलम तिवारी, नायब तहसीलदार संजय कुमार ने स्थानांतरित एएसपी मानुष पारीक को बुके व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पांडेय के नेतृव में महामंत्री दिलशाद आलम, प्रदेश उपाध्यक्ष ओमप्रकाश गुप्ता और विनोद सिंह ने एएसपी मानुष पारीक को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र से सम्मानित किया। कार्यक्रम को राज अनन्त पांडेय, थानाध्यक्ष झंगहा गौरव राय कनौजिया ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर सीओ कार्यालय के सभी पुलिसकर्मी, चौरीचौरा और झंगहा थाना के पुलिसकर्मी, तहसील के राजस्वकर्मी व पत्रकारगण उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.