निज प्रतिनिधि
खोराबार। खंड विकास अधिकारी द्वारा वृहस्पतिवार को क्षेत्र के दो विद्यालयों का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण में समय से पहले विद्यार्थियों को छोड़ देना और अध्यापकों की भी अनुपस्थिति पाईं गईं। इस संबंध में उच्च अधिकारी को अवगत कराया गया है।
खोराबार के खंड विकास अधिकारी आसिफ अखलाक द्वारा बृहस्पतिवार को क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लालपुर टीकर और कम्पोजिट विद्यालय मिर्जापुर का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। लालपुर टीकर में विद्यालय दोपहर एक बजकर 25 मिनट पर पुर्ण रूप से बंद पाया गया वहीं मिर्जापुर के विद्यालय पर प्राथमिक के बच्चों को समय से पहले छोड़ दिया गया था। इस संबंध में बेसिक शिक्षा अधिकारी,सीडीओ, और जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है। जांच टीम में एसडीओ सांख्यिकी और सेक्रेटरी दिप्ती मिश्रा भी मौजूद रहीं।
गौरतलब है कि कर्तव्यनिष्ठ खंड विकास अधिकारी आसिफ अखलाक द्वारा प्रतिदिन क्षेत्र के एक विद्यालय और आंगनबाड़ी का निरीक्षण किया जाता है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.