कमलेश कुमार मोतीराम अड्डा गोरखपुर
मोतीराम अड्डा। खोराबार थाना अंतर्गत रामपुर डाड़ी ग्राम सभा के एक धान के खेत में बड़े अजगर का ग्रामीणों ने रेस्क्यू किया। 4 घंटे के मशक्कत के बाद पकड़े गए अजगर को वन विभाग से आए कर्मचारी को सौंपा गया जिसे कुस्मही जंगल में छोड़ने की बात कही गई।
मामला खोराबार थाना अंतर्गत रामपुर डाड़ी ग्राम सभा के प्राथमिक विद्यालय के समीप का है। धान के खेत में सियारों के चिल्लाने की आवाज सुनकर ग्रामीण असमंजस में पड़ गए की क्या मामला है। हिम्मत कर खेत में जाने पर पता चला अजगर ने सियार को शिकार बनाया है। मनुष्य की उपस्थिति देख सियार तो छूट कर भाग गया किंतु अगल-बगल के रहने वाले अजगर को देख परेशान हो गए। इस संबंध में वन विभाग को सूचित किया गया किन्तु कर्मचारी तो पहुंचे मगर अजगर पकड़ने वाला व्यक्ति नहीं आ सका। धीरे-धीरे शाम होते देख लोग परेशान होने लगे और अजगर की बात गांव तक फ़ैल गई। आखिरकार खेत मालिक सोनू यादव, सुभाष साहनी और सचिन ने हिम्मत कर अजगर को पकड़ने का फैसला किया। धान की फसल के बीच अजगर के होने के कारण काफी प्रयास उपरांत सुभाष साहनी अजगर का पूछ पकड़ने में सफल रहे। अजगर को खींचकर खेत से बाहर लाया गया और बोरी में डाल वन विभाग से आए फारेस्ट गार्ड राजीव को सौंप दिया गया। राजीव ने बताया पकड़े गए अजगर को कुसम्ही जंगल में छोड़ा जाएगा।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.