कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। आसभैरो स्थित अग्रवाल भवन के मण्डप में श्री काशी मराठा गणेश उत्सव समिति ने मुम्बई के सुप्रसिद्ध लालबाग का राजा की प्रतिमूर्ति विराजमान किया। इस के साथ 17 श्री गणेश उत्सव समारोह का शुभारंभ हुआ।
श्री गणेश जी की प्रतिमूर्ति का पूजन श्री खुण्टे जी महाराज ने सविधि करायी। काशी मराठा गणेश उत्सव समिति के संरक्षक सन्तोष पाटिल ने श्री गणेश जी की पूजा मराठी परम्परा से की। तथा महाआरती समिति के अध्यक्ष आनन्द सूर्यवंशी कोषाध्यक्ष हनुमान शिंदे व समिति के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने की।
17 वा श्री गणेश उत्सव समारोह के मुख्य अतिथि चेतन मठ प्रमुख बलबींद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि लक्ष्मी मेडिकल & रिसर्च सेंटर के डा अशोक राय, तथा विशिष्ट अतिथि पार्षद अवनीश विक्की ने समारोह का शुभारंभ किया।
समिति अध्यक्ष आनन्द सूर्यवंशी, ने मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथि को अंगवस्त्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया।
सांयकाल नीरज कुमार सेठ की टीम ने झांकी प्रस्तुत कर खूब ताली बटोरी। भजन गायन कर श्रोताओं झूमा दिया।
समारोह में सर्वश्री संतोष पाटिल, सुहास पाटिल,आनन्द सूर्यवंशी, अन्ना मोरे, हनुमान शिंदे, अजीत पाटिल, बजरंग शिंदे, मूसा मुलानी, विनोद जाधव, बसंत तामखेडे, शंकर भगत, संतोष शिंदे, किशोर पाटिल, अशोक शिंदे, चक्रवर्ती विजय नावड़, निखिल पाटिल, कैलाश सिंह विकास सहित अनेक पदाधिकारी व सदस्य गण शामिल रहे।
बताया गया कि 20 सितम्बर 23 दिन बुधवार को प्रातः 9 बजे श्री गणेश जी की महाआरती, सांयकाल 6 बजे मेहदी प्रतियोगिता, सात बजे कौन बनेगा लखपति (प्रश्न मंच) रात्रि 9 बजे श्री गणेश जी की महाआरती आयोजित है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.