विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
सोनबरसा बाजार। एम्स थाना क्षेत्र के सोनबरसा बजार के पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग मे NH 28 के फोरलेन के क्रासिंग के पास बुधवार को दोपहर 2 बजे कार की ठोकर से छात्र गम्भीर रुप से घायल हो गया। कार चालक ने छात्र को मेडिकल कालेज मे भर्ती कराया जहाँ इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गयी। सूचना पाकर सोनबरसा पुलिस चौकी प्रभारी गुरु प्रसाद अपने हमराहियो के साथ मौके पर पहुँचे तो आस पास लोगों ने बताया कि कार सवार ने घायल छात्र को मेडिकल कॉलेज ले गए हैं ।हमराहियो को घटना स्थल पर जाच पड़ताल करने के लिए छोड़ कर चौकी प्रभारी गुरु प्रसाद मेडिकल कॉलेज पहुँचे जहां पता जला की छात्र की मौत हो गई है। गुरु प्रसाद ने छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया और कार व चालक को कब्जे मे ले लिया।
सोनबरसा पुलिस चौकी अंतर्गत रामपुर बुजुर्ग निवासी हार्दिक सिंह उर्फ आयुष उम्र 7 वर्ष पुत्र सुवाष उर्फ साधु गोकुल चिल्ड्रेन एकाडमी रामपुर बुजुर्ग मे कक्षा यू केजी मे पढ़ता था बुधवार को दोपहर मे 1.30 बजे स्कूल की छुट्टी होने पर छात्र अपने घर जाने के लिये रामपुर बुजुर्ग फोरलेन क्रासिंग के पास पार कर रहा था तभी कसया की तरफ जा रहा तेज गति कार ने छात्र को ठोकर मार दिया जिसमे छात्र गम्भीर रुप से घायल हो गया कार चालक ने अपनी कार से घायल छात्र को ले जाकर मेडिकल कालेज मे भर्ती करा दिया जहाँ इलाज के दौरान छात्र की मौत हो गयी।मौत की खबर सुनकर परिवार मे कोहराम मच गया और पुरे परिवार मे मातम छा गया परिजन रोने बिलखने लगें उनकी माता का रो रो कर बुरा हाल है।छात्र तीन भाई गौरव 15 ,सौरभ 12 से छोटा था। अभिभावकों का कहना है की गोकुल चिल्ड्रेन एकाडमी स्कूल की छुट्टी होने पर बच्चों को फोरलेन पार कराने के लिये न तो कोई शिक्षक फोरलेन पर आता है और न कोई चपरासी आता है। यदि कोई फोरलेन पार कराने के लिये आता तो शायद यह दुर्घटना नही होती। गोकुल चिल्ड्रेन एकाडमी के लोगों की घोर लापरवाही के कारण यह दुर्घटना हुई।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.