राकेश सिंह गोण्डा
गोंडा। बभनजोत गोंडा दारुल उलूम एज़ाजे मुस्तफा कदम रसूल शरीफ कस्बा खास में जलूसे मोहम्मदी को लेकर थाना अध्यक्ष खोडारे अरविंद कुमार ने उलेमाओं और जिम्मेदार लोगो के साथ बैठक की। बैठक में जूलूस रुट चार्ट की जानकारी ली। और लोगो से शान्ति व्यवस्था में त्यौहार मनाने की अपील किया। अगर शांत व्यवस्था में किसी ने बाधा उत्पन्न करने की कोशिश की तो उसे किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा ।उक्त बैठक को रईस अहमद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा व उपजा के प्रदेश उपाध्यक्ष रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान भी अपने विचार रखे।श्री अहमद कहां कि ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बड़े ही शान शौकत के साथ निकलेगा। यह त्यौहार आपसी भाईचारे का पैगाम देता है। और लोगों से शांति पूर्ण तरीके से त्यौहार मनाने की अपील की।इस मौके पर मदरसे के प्रिंसिपल मौलाना रबीउल्ला ने कहा हमे हर हाल में शांति व्यवस्था बनाए रखना है। और बहुत शांति से जूलूसे मोहम्मदी को निकालना है । इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अल्पसंख्यक सभा रईस अहमद उर्फ बब्बू प्रधान,मौलाना अब्दुल वदूद , मौलाना इस्लामुद्दीन ,मौलाना मैराज, हाजी अबुल हसन, मसीहुद्दीन बेग, मुफ्ती शरीफ, गुलाम गौस, अजहर इस्माली ,अकबर हुसैन,मोहम्मद अशफाक सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.