राकेश सिंह गोण्डा
बभनजोत गोंडा। बारहवीं रवी उलअव्वल ईद मिलादुन्नबी का त्यौहार बड़ी ही शान शौकत से मनाया गया। लोगों मैं सुबह से उत्साह दिखा लोग झांकियां लेकर अपनी-अपनी गाड़ियों को सजाकर ट्रैक्टर ट्राली को सजाकर इलाके के लोग दारुल उलूम एजाज ए मुस्तफा पहुंचे वहां से उलमा की निजामत में कद में रसूले पाक से जुलूस ए मोहम्मदी में लाखों की संख्या में लोग कई सैकड़ो की संख्या मैं गाड़ियां झांकियां और नारे तकबीर अल्लाहू अकबर सरकार की आमद मरहबा मदनी की आमद मरहबा मेरे नबी जैसा कोई नहीं का नारा बुलंद करते हुए लाखों लोगों ने जुलूस में भाग लिया जुलूस कस्बा चौराहा बजहिया पिपरादाई गौरा चौकी चौराहे से होते हुए बद्री पेट्रोल पंप होते हुए मदरसा अनवारुल रजा पहुंच जहां पर पहले से इलाके के तमाम लोग गाड़ियां और झांकियां लेकर एकत्रित थे वहां से सभी मदरसे की जिम्मेदारान और काफी संख्या में लोग और गाड़ियां शामिल हुई फिर जुलूस गौरा चौकी चौराहा होते हुए पिपरादाई बजहिया से कद में रसूल पाक पहुंचाजुलूस में सरकार की आमद मरहबा, आका की आमद मरहबा, मक्का की आमद मरहबा के नारों से क्षेत्र गूंज उठा। जुलूस कस्बा खास कदम रसूल शरीफ में पहुंचकर मोहम्मद साहब के कदमें पाक के निशान की जियारत कर मुल्क के अमन चैन की दुआएं मांगी गई। उसके बाद कदम रसूल शरीफ कस्बा खास में एक जलसे का आयोजन किया गया। जलसे में उलमाओं ने तकरीर कर मोहम्मद साहब के बारे में बताया और सही रास्ते पर चलने की अपील की। पैगंबर मोहम्मद साहब के जन्मदिन पर बृहस्पतिवार की सुबह से ही लोग अपने घरों में सलातो सलाम नाते पाक की आवाज बुलंद रही। लोगों ने जगहों जगहों पर लंगर और मिठाई वितरित किया। थाना खोड़ारे थाना अध्यक्ष अपने हमराहियों के साथ और चौकी इंचार्ज गौरा चौकी और तमाम फोर्स के साथ लगातार जुलूस की निगरानी करते रहे पुलिस चप्पे चप्पे पर मुस्तैद रही। जुलूस में दारुल उलूम ए जा जे मुस्तफा के प्रबंधक मौलाना गुलाम जिलानी प्रिंसिपल मौलाना रवि उल्ला अलीमी प्रिंसिपल दारुल उलूम अहले सुन्नत अनवारुल रजा मुफ्ती मौलाना मसीहुद्दीन खान मौलाना मेराज मौलाना शरीफ मौलाना वदूद मौलाना गुफरान मौलाना इस्लामुद्दीन मौलाना अनवर मौलाना मुश्तक मौलाना मुशाहिद मौलाना मौलाना गौस मोहम्मद मौलाना गुफरान और तमाम क्षेत्र के उलमा इकराम के क़यादत में जोलूसे मोहम्मदी बहुत शानो शौकत से निकाला गया मुख्य रूप से समाजवादी अल्पसंख्यक के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रईस अहमद बब्बू प्रधान पूर्व प्रत्याशी अब्दुल कलाम मलिक अब्दुल हफीज मलिक पूर्व प्रत्याशी संजय विद्यार्थी इस्लाम प्रधान भट्टू खान गुलाम गौस मकसूद अहमद याकूब अहमद आईटी सेल प्रभारी अमीर अहमद फरीद अहमद जमाल अशरफ मसरूर अहमद डॉक्टर उस्मान मोहम्मद आसिफ आदि लाखों लोगो ने जलूसे मोहम्मदी में शिरकत किया
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.