Test Ad
आमदे मुस्तफ़ा मरहबा मरहबा की सदाओं से गूंज उठा पूरा इलाक़ा

आमदे मुस्तफ़ा मरहबा मरहबा की सदाओं से गूंज उठा पूरा इलाक़ा

राकेश सिंह गोंडा

मुशाहिद नगर/सादुल्लाह,नगर (बलरामपुर) या रसूलुल्लाह की सदाओं से गूंज उठा पुरा  इलाका सादुल्लाह नगर ईद मिलादुन्नबी सल्लल्लाहू अलैहे वसल्लम का त्यौहार बड़े ही हर्षोल्लास के  साथ जुमरात को मनाया गया।इस बार काफ़ी एतिहासिक भीड़ देखने को मिली वही बुजुरगों नवजवानों बच्चों के अंदर काफ़ी जोश नज़र आ रहा था जुलूस में शिरकत करने आये अक़ीदत मंदो ने बताया कि इस साल भीड़ का रिकॉर्ड कई सालो  के मुकाबले ज्यादा रहा। अक़ीदत मंद मास्टर ग़ुलाम जीलानी बेग हशमती ने संवददाता से वार्ता करते हुए बताया कि हम ने अपनी उम्र में पहेली बार इतनी भीड़आशिकाने रसूल  की देखी।

बताते चलें की सादुल्लाह नगर गौरा चौकी रोड पर स्थित मरकज़ी इदारा अल जामे अतुल हशमतिया मुशाहिद नगर माहिम  से मरकज़ी जुलूस जुमेरत  को ठीक 1:00 बजे दिन में शहज़ाद-ए-मज़हरे आला हजरत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद मासूम  रज़ा खान हशमती मुफ्ती-ए- आज़म पीलीभीत, एवं  शहजादऐ मज़हरे आला हजरत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद नासिर रज़ा खान हशमती की सरपरस्ती व सदारत शहज़ाद-ए - मासूमे मिल्लत क़यादे मिल्लत मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद फरजान रज़ा खान हशमती, मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रजा  खान हशमती,मौलाना मुफ़्ती मोहम्मद फरमान रज़ा खान हशमती की क़यादत में निकाला गया।मरकज़ी जुलूस अपनी परम्परागत राहों से गुजरता रहा जगह-जगह लोगों ने मरकज़ी जुलूस का स्वागत किया। जुलूस गुलजार नगर से होते हुए गूमा फातमा जोत रबीउन नूर  ग्राउंड में पहुंचा जहां पर अंजुमन गुलामाने मुस्तफा कमेटी ने मौलाना मुफ्ती मोहम्मद फरजान  रजा खान हशमती व मौलाना मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रज़ा खान  हशमती, मौलाना फरमान रज़ा खान, मौलाना  मनाकिब  रजा हशमती, मौलाना महामिद रजा हशमती, मौलाना हंजला रजा हशमती क़ारी अब्दुल हफ़ीज़,क़ारी अतहरुल क़ादरी को फूल माला पहना कर जुलूस का स्वागत किया।

 जुलूस गुलजार नगर से होते हुए गूमा फातमा जोत रबीउलनूर  ग्राउंड में पहुंचा। उसके बाद रबीउल नूर ग्राउंड में  आमदे मुस्तफा के ताअलुक़ से अल्लामा अलहाज मुफ्ती मोहम्मद फरजान  रजा खान हशमती ने आये हुऐ जन समूह को संबोधित करते हुए कहा कि अल्लाह ने पूरी दुनिया के लिए अपने रसूल को रहमत बनाकर भेजा है जिन्होंने ज़मान ए जाहिलियत में इंसानियत का चराग़ रोशन कर दिया लोगों की हैवानियत भरी जिंदगी को अमली जामा पहना दिया जो लोग राहे हिदायत से दूर थे उनको कानून ए शरीयत का सबक दिया उस पर आज भी इस्लाम को नाज है। उसके बाद सलातो सलाम और दुआ पर प्रोग्राम ख़त्म हुआ रबीउन नूर ग्राउंड से  जुलूस के साथ सारी अंजुमने नाराए तकबीर व रिसालत की सदा के साथ हशमती चौक,इमाम अहमद रजा चौक, होते हुए सादुल्लाह नगर मेन मार्केट से होते हुए शहीद मिल्लत हज़रत बाबा अब्दुल कुद्दुस रहमतुल्लाह अलैह के मज़ार पर हाजिर हुई और सलामी पेश की वहां से जुलूस निकल कर हुसैनी चौक, होता हुआ बाईपास तिराहा बस अड्डे पर पहुंचा जहां पर अंजुमन रजा ऐ हुसैन ऐदहा व् सादुल्लानगर की ईद मिलादुन्नबी राईनी कमेटी, कुरैशी  कमेटी, रंगरेज कमेटी के सदस्यों व दारुल उलूम सुबहानिया के सदस्यों ने जुलूस का शानदार इस्तकबाल किया बस अड्डा तिराहा(मुबारक मोड़)पर अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद मेहरान रजा खान हशमती ने संबोधित करते हुए कहा कि नबी की आमद के बाद तारीकियां छठ गईं और कायनात का गोशा गोशा मुनव्वर हो गया नबी की पैदाईश से पहले  दुनिया में इंसान थे लेकिन इंसानियत नाम की कोई चीज़ नहीं थी उन्होंने कहा कि इस्लाम हिंसा से नहीं फैला बल्की इस्लाम नबी ए अकरम  के अखलाक से फैला है पैग़ंबरे इस्लाम ने दुनिया को अमन का पैगाम दिया है और गिरते हुए लोगों को जमीन की पस्तियों से उठाकर आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया बाईपास तिराहा से निकलने के बाद जुलूस अपनी पूरी शानो शौकत के साथ कुतुबनगर जीलानी नगर होते हुए बाबा इलाही बख्श रहमतुल्लाह अलैह के मज़ार पर पहुंचा जहां पर अंजुमन गुलमाने मुस्तफा नौजवान कमेटी जिगनी की तरफ़ से जुलूस का स्वागत किया गया यहां पर अल्लामा मुफ्ती मनाकिबुल हशमत,खान हाशमती,उमड़ते हुए जनसमूह को संबोधित करते हुऐ कहा की नबी का जन्म दिन हमारे लिऐ सब से बड़ा ख़ुशी का दिन है।उसके बाद सलातो सलाम और अल्लामा मुफ्ती मोहम्मद नासिर रजा खान हशमती की दुआ पर जुलूस ईदे मिलादुन्नबी सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम का समापन हुआ उन्होंने मुल्क में अमन चैन और तरक़्क़ी के लिऐ दुआ की जुलूस की निगरानी कर रहे मरकज़ी जुलूस के  मीडिया प्रभारी अलहाज शरफुद्दीन खान हशमती ने प्रसाशन और बाहर से आई हुई अंजुमनों का शुक्रिया अदा किया। और साथ ही रबीउन नूर  शरीफ की बधाई दी।


इस अवसर पर क़री मोहम्मद वसीम बेग, हाफिज महमूदुल हसन बेग़,मास्टर ग़ुलाम जीलानी बेग, मौलाना क़याम रजा, हाशमती,क़ारी मेंहदी हसन हशमती, फारूक अहमद ठेकेदार,मिर्ज़ा सिब्तैन रज़ा,प्रधान इमरान अहमद खान हाशमती एजाज़ अहमद, असगर आली, सीमाब रजा,चांद बाबू राईनी वाजिद अली राईनी,इजाज अहमद अशरफ़ी,उवैस रजा बैग वहीदुल हसन बेग,अबरार अहमद खान,मौलाना अली अहमद हशमती,अनीस अहमद कादरी, हाफिज शहजाद रजा हशमती, अखलाक महबूबी,नफीस् खां,अनीस खान,प्रधान अहमद अली, प्रधान इरफान अहमद, प्रधान जमाल अहमद,नसीम राइनी,इरशाद मिस्त्री,असगर अली,हाफ़िज़ शमसुद्दीन चौधरी आले मुस्तफा , शमसुद्दीन खान,ग़ुलाम क़ादिर कुरैशी इस्राफील ,कुतबुद्दीन सिद्दीकी,अताउल मुस्तफा शाह, वहीदुल्ला चौधरी, अहमद हुसैन हशमती, मुंबई,सईद अहमद मुम्बई आदि लोगो का सहयोग रहा थाना प्रभारी सादुल्लाह नगर बी एन सिंह अपने दल बल के साथ मौजूद रहे जुलूस में प्रशासन का पूरा सहयोग रहा।

आमदे मुस्तफ़ा मरहबा मरहबा की सदाओं से गूंज उठा पूरा इलाक़ा
Admin
Share: | | |
Comments
Leave a comment

Advertisement

Test Sidebar Ad
Search

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

Get In Touch

Call Us:
9454014312

Email ID:
tahkikatnews.in@gmail.com

Follow Us
Follow Us on Twitter
Follow Us on Facebook

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.