राकेश सिंह गोण्डा
गोंडा: हथियागढ़ पैगंबर मोहम्मद सल्लाहु अलैहि वसल्लम के जन्मदिन पर जुमेरात को विकासखंड बभनजोत क्षेत्र ग्राम पंचायत (बढ़ौलीपुर ) लोथरपुर मैं अक़ीदतमंदों ने जुलूस ए मोहम्मदी सल्लाहु अलैहि वसल्लम बड़े ही धूमधाम से निकाल कर खुशी इज़हार किया क्षेत्र के सभी मदारिस के इमाम वा ज़िम्मेदार लोगों ने पैगंबर-ए-इस्लाम के जन्मदिन पर बड़े ही शान व शौकत के साथ जुलूस मोहम्मदी सल्लाहु अलैहि वसल्लम निकाल कर विकासखंड बभनजोत हथियागढ़ रौज़ा शाह बाबा के आस्ताने पर पहुंचीं जहां पर पैगंबर-ए-इस्लाम की शान बताते हुए मुफ्ती अब्दुल रहमान कादरी हशमती ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि नबी की आमद के बाद तारीकियां छठ गईं और कायनात का गोशा गोशा मुनव्वर हो गया नबी की पैदाईश से पहले दुनिया में इंसान थे लेकिन इंसानियत नाम की कोई चीज़ नहीं थी उन्होंने कहा कि इस्लाम हिंसा से नहीं फैला बल्की इस्लाम नबी ए अकरम के अखलाक से फैला है पैग़ंबरे इस्लाम ने दुनिया को अमन का पैगाम दिया है और गिरते हुए लोगों को जमीन की पस्तियों से उठाकर आसमान की ऊंचाइयों तक पहुंचा दिया उसके बाद वहां से जुलूस निकालकर पिपरा महिमा होते हुए गोमा फातिमा जोत ईद मिलादुन्नबी का आयोजन किया गया जुलूस में सरकार की आमद मरहबा आका की आमद मरहबा मक्का की आमद मरहबा के नारों से क्षेत्र गूंज उठा इस मौके पर हथियागढ़ चौकी इंचार्ज सुरेश कुमार यादव हैंड कांस्टेबल प्रिंस पटेल कांस्टेबल सूरज कुमार दीवान मलखा कनौजिया चुपके चुपके पर मुस्तैद रही! जुलूस में मुख्य रूप से मौलाना अली अहमद हशमती कारी शरफुद्दीन खान हशमती पत्रकार कुतबुद्दीन सिद्दीकी सफीक खान अब्दुल मोइद प्रधान जमाल अहमद परवेज खान मोहम्मद शकील सलमान बागवान अनीस खान मोहम्मद जुबेर अतिउल्लाह शाकिर अली महफूजुर रहमान मोहम्मद रईस (उर्फ गामा) उस्मान खान पप्पू खान गुलाम शाहिद अब्दुल माबूद सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.