उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::सुल्तानपुर के चिकित्सक घनश्याम तिवारी की निर्मम हत्या को लेकर ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय ने शनिवार को एल्वल स्थित शिविर कार्यालय पर बैठक कर घटना की घोर निन्दा कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग किया ।
बैठक की अध्यक्षता करते हुए अध्यक्ष ब्रजेश नन्दन पाण्डेय ने बताया कि सुल्तानपुर के सी एच सी जयसिंहपुर पर तैनात संविदा चिकित्सक डा घनश्याम तिवारी की निर्मम हत्या कर दी गई है । इस घटना में संलिप्त आरोपियों का सत्ताधारी दल सम्बन्ध होने के कारण पुलिस उन्हें बचाने का कार्य कर रही है और कार्यवाही के नाम पर सिर्फ खाना पूर्ति ही की जा रही है । एक डाक्टर की की निर्दयता पूर्वक की गई हत्या को लेकर जनपद के ब्राह्मण समाज में बेहद आक्रोश है ।
श्री पाण्डेय ने प्रदेश सरकार से मांग किया कि मुलजिमों की अविल्म्ब गिरफ्तारी,पीड़ित परिवार को एक करोड़ का मुआवजा ,एक सरकारी नौकरी के साथ साथ सरकारी सुरक्षा प्रदान किया जाय ,अन्यथा की स्थित में आजमगढ़ का ब्राह्मण समाज आन्दोलन के बाध्य होगा ।
इस दौरान ब्राह्मण समाज कल्याण परिषद के महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी ने कहा कि प्रदेश में ब्राह्मणों की लगातार हत्याएं हो रही है जिससे ब्राह्मण समाज मर्माहत है।इस जघन्य हत्या से एक डाक्टर परिवार पूरी तरह बर्बाद हो गया और घटना को हुए एक सप्ताह बीच जाने के बाद भी हत्या का मुख्य आरोपी आज भी पुलिस की पकड़ से बाहर है जो पुलिस प्रशासन पर बड़ा सवाल खड़ा करता ।
इस दौरान तारकेश्वर मिश्रा,महामंत्री मनोज कुमार त्रिपाठी,विश्वदेव उपाध्याय,सतीश कुमार मिश्र,राधे श्याम मिश्र, सतीश पाण्डेय,रामाश्रय उपाध्याय,गिरिजा सुवन पाण्डेय,भागवत प्रसाद तिवारी,उपेन्द्र दत्त शुक्ला, गोविन्द दुबे,निशीथ रंजन तिवारी,राजन पाण्डेय,शशांक तिवारी,ओम विजय तिवारी,दिनेश तिवारी,अवधेश कुमार उपाध्याय आदि उपस्थित थे ।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.