रिपोर्ट - जन्मेजय सिंह देवरिया
लार, देवरिया। जनपद देवरिया सबसे प्राचीन नगर पंचायत होने के बाबजूद सरकारी सुविधा के मोहताज है। बताया जाता है कि नगरपंचायत के कार्यालय के समस्त कार्य आउटसोर्स व संविदा कर्मियों द्वारा किया जाता है जिसमें गृह कर की वसूली, जलकर की वसूली, परिवार गणना की नकल जारी करना, भु मानचित्र की जांच करना, शासन के धनराशि का उपयोग सुनिश्चित करना आदि है। संविदा कर्मचारियों के द्वारा यह कार्य जहां पछपात पुर्ण ढंग से किया जाता है वही शासन की गोपनीयता में खलल पैदा हो रही है।
बताते चले की नगर पंचायत लिपिक जलकल लिपिक कर लिपिक लाइन मैन चपरासी के पद वर्ष 2015 से खाली हो गये है। नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी द्वारा बताया गया की शासन से कार्यवाही की जा रही हैं। अपर जिलाधिकारी प्रशासन देवरिया जो स्थानीय निकाय के प्रभारी अधिकारी हैं के द्वारा शासन को अवगत करा दिया गया है। आमजन में चर्चा है की जल्द से जल्द पद की रिक्तता समाप्त हो जायेगी
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.