राकेश सिंह गोण्डा
कर्नलगंज, गोण्डा। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम गनवलिया निवासी एक व्यक्ति ने जिलाधिकारी गोंडा को शिकायती प्रार्थना पत्र देकर मामले की जांच कराकर विपक्षीगण के विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
जयचंद्र पुत्र सम्भर निवासी गनवलिया थाना कोतवाली कर्नलगंज ने जिलाधिकारी को दिये गये प्रार्थना पत्र में कहा है कि वह दिनांक 14-9-2023 को देसी शराब दुकान चचरी पर शराब लेने गया तो उसे को ओवररेट करके दुकानदार शराब बिक्री करने लगा, जिसकी शिकायत उसके द्वारा 1076 हेल्पलाइन पर की गई थी जिसका निस्तारण फीडबैक के आधार पर कर दिया गया और दुकानदार व सेल्समैन के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं की गई तथा उसी दिन से दुकानदार व सेल्समैन उसे सुलह करने के लिए फोन करते हैं और जान माल की धमकी देते हैं। ऐसी दशा में प्रार्थी आहत है तथा श्रीमान जी की शरण में आया है। वहीं उसने यह भी कहा है कि विपक्षीगण के विरुद्ध दण्डात्मक कार्यवाही ना की गई तो विपक्षीगण किसी भी समय अप्रिय घटना घटित कर सकते हैं। पीड़ित ने जिला अधिकारी से संपूर्ण मामले की
जांच करके विपक्षीगण के विरुद्ध आवश्यक दंडात्मक कार्रवाई करने की मांग की है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.