जन्मेजय सिंह लार देवरिया
लार, देबरिया। लार विकास खण्ड इस समय अपनी दुर्व्यवस्था पर आँसु बहा रहा है। जनसाधारण की सुविधा एवं सेवा की सुधि लेने वाला कोई नहीं है।बताया जाता है कि एकहत्तर ग्राम पंचायतों को अपने आप मे समाहित किया हुआ विकास खण्ड सात सचिव के भरोसे चल रहा है जहां प्रधान गण विकास कार्यो को कराने हेतु अपने सचिव को तलाश रहे है। दूसरी ओर ग्रामवासी आवश्यक सरकारी अभिलेख परिवार गणना की नकल, जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र जारी कराने हेतु चक्कर लगा रहे हैं। इसके अलावा खण्ड विकास अधिकारी का पद भी छः महीने से रिक्त चल रहा है
सात सचिव के सहारे ही सारे ग्रामसभाओं को चलाने और कोई विकल्प नहीं रहने से यह संसय बना रहता है कि कौन है वास्तविक सेक्रेटरी। सेक्रेटरी द्वारा समय नहीं दे पाने से ग्राम सभाओं का विकास अधर में लटका हुआ है और इससे ग्रामीण सहित ग्रामप्रधान परेशान हैं। इस संबंध में प्रधान संध द्वारा लगातार माग करने के पश्चात भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही हैं। जिला पंचायत राज अधिकारी के सुचित होने के बाबजूद कोई कार्यवाही नहीं होने से आमजन अव्यवस्था का शिकार है
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.