कृपा शंकर चौधरी
गोरखपुर। महान स्वतंत्रता सेनानी, समाजवादी चिंतक डॉ. राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि सपा के बेतियाहाता स्थित कार्यालय पर जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम की अध्यक्षता में मनाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में प्रोफेसर चितरंजन मिश्रा मौजूद रहे। नेताओं व कार्यकर्ताओं ने डाक्टर लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम ने कहा कि स्वतंत्र भारत की राजनीति और चिंतन धारा पर जिन गिने-चुने लोगों के व्यक्तित्व का गहरा असर हुआ है,उनमें डॉ. राम मनोहर लोहिया और जयप्रकाश नारायण प्रमुख रहे हैं। भारत के स्वतंत्रता युद्ध के आखिरी दौर में दोनों की भूमिका बड़ी महत्वपूर्ण रही है।देश की राजनीति में स्वतंत्रता आंदोलन के दौरान और स्वतंत्रता के बाद ऐसे कई नेता हुए जिन्होंने अपने दम पर शासन का रुख बदल दिया जिनमें से एक थे राममनोहर लोहिया ।भारतीय राजनीति और आजादी की लड़ाई में सक्रिय भूमिका निभाने वाले डॉ. राम मनोहर लोहिया का पूरा जीवन उतार और चढ़ाव से भरा है। डॉ. राम मनोहर लोहिया राजनीति को समाज सेवा का माध्यम मानते थे। राजनीति में विचार व सिद्धांत को सर्वोपरि मानने वाले डॉ. लोहिया ने अपने पूरे जीवन में कभी भी राजनीतिक लाभ के लिए अपनी विचारधारा से समझौता नहीं किया। डॉ. लोहिया जीवनभर गरीबों, मजलूमों एवं पिछड़े तबके को आगे बढ़ाने को संघर्ष करते रहे।
प्रोफेसर चितरंजन मित्र ने कहा कि डॉ. लोहिया मानव की स्थापना के पक्षधर समाजवादी थे। वह समाजवादी भी इस अर्थ में थे कि, समाज ही उनका कार्यक्षेत्र था और वह अपने कार्यक्षेत्र को जनमंगल की अनुभूतियों से महकाना चाहते थे। वह चाहते थे कि व्यक्ति-व्यक्ति के बीच कोई भेद, कोई दुराव और कोई दीवार न रहे। सब जन समान हो, सब जन का मंगल हो ।उन्होंने सदा ही विश्व-नागरिकता का सपना देखा था वह मानव-मात्र को किसी देश का नहीं बल्कि विश्व का नागरिक मानते थे। जनता को वह जनतंत्र का निर्णायक मानते थे।समाजवाद के प्रेरणास्त्रोत डॉ० राम मनोहर लोहिया की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।
इस दौरान प्रमुख रूप से जिलाध्यक्ष ब्रजेश कुमार गौतम, प्रोफेसर चितरंजन मिश्र कृष्ण कुमार त्रिपाठी रामनाथ यादव नगीना प्रसाद साहनी रूपावती बेलदार दुधनाथ मौर्य राजेंद्र यादव देवेंद्र भूषण निषाद सुरेंद्र निषाद कबीर आलम संजय पहलवान अखिलेश यादव सत्येंद्र गुप्ता राघवेंद्र तिवारी राजू मैंना भाई इंद्रदेव पासवान बिंदा देवी अशोक चौधरी महेंद्र निषाद अमरजीत यादव राहुल यादव अजय कनौजिया अजय यादव चंद्रभान प्रजापति सुरेंद्र मौर्य रवि शंकर राय सुनील चौधरी मुरारी लाल मौर्या सुनील यादव अर्जुन यादव शहजादे अली गोली यादव अनूप यादव संतोष यादव रविंद्र यादव राजन गुप्ता लालजी यादव बृजनाथ मौर्य राम निरंजन यादव रफीउल्लाह सलमानी यशपाल विश्वकर्मा सुरेंद्र यादव अभिषेक जाहिद इम्तियाज टिंचू आदि मौजूद रहे
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.