उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़ महोत्सव ड्रा कूपन में पुरस्कार विजेताओं को आज जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज द्वारा हरिऔध कला केन्द्र पर पुरस्कार का वितरण किया गया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा आजमगढ़ महोत्सव 2023 के अन्तर्गत मेगा लकी ड्रा के विजेता सत्येन्द्र नाथ सिंह पुत्र तीरथ नाथ सिंह निवासी ग्राम देवकली बासगांह, आजमगढ़, को प्रथम पुरस्कार महिन्द्रा थार, द्वितीय विजेता श्रीमती अभिलाषा राय पत्नी अरविन्द राय, निवासी-314 बदरका सदर, आजमगढ़ एवं भोलेनाथ गुप्ता पुत्र चेतु राम गुप्ता, निवासी ग्राम ईश्वरपुर पवनी, पोस्ट-कोयलसा, बधानपुर, आजमगढ़, को रॉयल इनफिल्ड बुलेट तथा तृतीय विजेता रोहित कुमार यादव पुत्र बेचन यादव, निवासी ग्राम-पिपरौली बड़ागांव, बलिया, उत्तर प्रदेश एवं ज्ञान प्रकाश पुत्र सेचन निवासी ग्राम-असधीरपुर पोस्ट-टड़वा, तरवां, आजमगढ़, को एक्टिवा स्कूटी देकर सम्मानित किया गया।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.