रिपोर्ट-माइकल भारद्वाज बलिया
छपिया/सहतवार- सहतवार थाने अंतर्गत छपिया बिसौली के उदित बाबा मंदिर पर स्वामी परमानंद जी महाराज ने नवरात्रि के पहले दिन से ही अपने सीने पर मां दुर्गे के लिए कलश का स्थापना किया है। ग्रामीणों ने बताया कि स्वामी जी नवरात्र से एक महीना पहले से ही सिरफल और नीम का पत्ता खाकर रह रहे थे। उसके बाद नवरात्र के पहले दिन से ही माता रानी के लिए अपने सीने पर कलश स्थापना किया है। जैसे ही यह बात सोशल मीडिया पर आई दर्शन करने वालों का ताता लग गया। चूंकि क्षेत्र में ऐसा कारनामा किसी संत ने पहली बार किया है इसलिए आसपास के गांव में यह चर्चा का विषय है। यह कैसे संभव है की कोई संत एक महीना पेड़ों की पत्तियां खाकर रह सकता है, यह तो काफी कठिन काम है।स्वामी परमानंद महाराज जी से पूछने पर उन्हें बताया कि यह सब मां की कृपा से संभव हो पाया है और यह नौ दिनों के लिए कलश भी मैंने माता रानी के लिए रखा है। छपिया गांव के समाजसेवी अश्वनी मिश्रा उर्फ सोनू पंडित ने बताया कि महाराज जी के आने से हम लोग का गांव धन्य हो गया है। क्षेत्र में ऐसे सिद्ध पुरुष बहुत ही विरले मिलते हैं। आजकल सच्ची भक्ति करने वालों की कमी है और यह सच्ची श्रद्धा और भक्ति का ही देन है कि कोई संत नौ दिनों तक बिना कुछ खाए पिए अपने छाती पर कलश स्थापना करके रह पाता है।आरपीएस पब्लिक स्कूल के प्रबंधक श्रीराम प्रसाद सिंह ने बताया कि इस जमाने में भी अध्यात्म विज्ञान को सीधा टक्कर देता है। मंदिर के बारे में ग्रामीणों में बताया कि यह प्रसिद्ध मंदिर है। उदित बाबा से जब मिलने के लिए चैन राम बाबा आए थे तो जिस दीवार पर उदित बाबा बैठे हुए थे वह दीवार खुद चलने लगी थी । बाबा के दर्शन के ओमप्रकाश सिंह,अभिषेक मिश्रा,संजय ठाकुर, गुड्डू मिश्रा,चुन्नू मिश्रा आदि तमाम ग्रामीणों की भीड़ लगी थी।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.