उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::लालगंज स्थानीय ब्लाक अंतर्गत जीडी मेमोरियल यांकर्स इंग्लिश स्कूल गोमती नगर पर गरबा, डांडिया का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक उमेश सिंह व स्नेह लता सिंह तथा कुसुम सिंह द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया । कार्यक्रम में बच्चों ने उत्साह से हिस्सा लेकर अपनी भक्ति शक्ति जागरण एवं सांस्कृतिक कला का परिचय दिया कला व संगीत अध्यापक विनोद कुमार गुप्ता की देखरेख में बच्चों ने देवी सर्वभूतेषु, मेरी मां के बराबर कोई नहीं वंदना प्रस्तुत की विद्यालय के प्रबंधक उमेश सिंह ने कहा कि अपनी संस्कृति को बचाए रखना व बच्चों में संस्कार वातावरण निर्मित करने के लिए ऐसे आयोजनों पर बल देना चाहिए विद्यालय प्रबंधन समिति की अध्यक्षया कुसुम सिंह ने बच्चों को कार्यों की प्रशंसा की व मां शारदा से उनके जीवन की मंगल कामना की विद्यालय की प्रबंधिका स्नेह लता सिंह बच्चों के कार्यक्रम को सराहनी बताया विद्यालय समिति के सदस्य अभिजीत सिंह बच्चों को प्रोत्साहित किया विद्यालय के संबंध में सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया ।गरबा, डांडिया में कक्षा 11 से अनू राय, श्रेया सिंह, अर्चना सिंह, श्रेया सेठ, गरिमा जायसवाल, लक्ष्मी सिंह ,अदिति, समृद्धि ,आराध्या सिंह, तान्या, सोनी आदि बच्चों ने भाग लिया, सान्वी सिंह, सोफिया बानो, आयुषी ,प्रिया, अनन्या वर्मा, सोनम ,सौम्या कक्षा 5 के बच्चों ने भी सहभागिता की ।इस अवसर पर नरेंद्र तिवारी, चेतन गुप्ता, योगेंद्र मिश्र सहित आदि लोग उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.