राकेश सिंह गोण्डा
बभनजोत गोंडा/उत्तर प्रदेश सरकार भले ही पर्यावरण को स्वच्छ बनाने के लिए वृक्षारोपण जैसी योजनाओं पर करोड़ों खर्च कर क्षेत्र को हरा-भरा करने का प्रयास कर रही हो, लेकिन जनपद गोंडा स्थित सादुल्लाह नगर वन रेंज के वन विभाग के बेलगाम कर्मचारी और अधिकारियों के चलते ये योजनाएं सफल होना तो दूर यहां वर्षों पहले लगे हुए हरे-भरे प्रतिबंधित वृक्ष भी इनकी मिलीभगत से वन माफियाओं द्वारा धड़ल्ले से काटे जा रहे हैं। इस काम को अंजाम देने वालों पर कोई कार्रवाई नहीं होने से लकड़ी माफियाओं का मनोबल बढ़ता जा रहा है।
हाल ही का ताजा मामला सादुल्लाह नगर वन रेंज के चौकी अमघटी का है।
जहां पर पुलिस व वन विभाग की मिली भगत से छपिया थाना अन्तर्गत हथिया गढ़ पुलिस चौकी छेत्र के कछवनिया व कमाल पुर में तक़रीबन 150 सो हरे सागौन के पेड़ों की अवैध कटान की गई है। इतना ही नहीं कटे हुए पेड़ों का सबुत मिटाने के लिए इन माफियाओं द्वारा किसी खास केमिकल का इस्तेमाल किया गया जो कि बूटो पर साफ़ साफ़ दिखाई पड़ रहा है।
सुत्रो से मिली जानकारी के अनुसार अमघटी वन चौकी में आए दिन अवैध कटान का शिलशिला चलता रहता है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.