उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:::28 /29 अक्टूबर 2023 को लगने वाले चंद्र ग्रहण पर हुई चर्चा में धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष व संस्थापक आचार्य पंडित धीरज पाठक जी के द्वारा बताया गया की 28/ 29 अक्टूबर 2023 को रात्रि 1:05 से लेकर रात्रि 2:23 तक चंद्र ग्रहण का प्रभाव रहेगा ।यह चंद्र ग्रहण संपूर्ण भारतवर्ष में दिखाई देगा ग्रहण के समय गुरु मंत्र ,कीर्तन ,हनुमान चालीसा आदि का जप पाठ करने से अनंत फल की प्राप्ति होती है किंतु मंत्र जप किसी देव, देवी मूर्ति के समक्ष बैठकर अथवा मंदिर के गर्भ गृह में बैठकर ना करें। ग्रहण काल में स्नान भोजन मैथुन आदि न करें गर्भवती महिलाएं सिलाई ,कटाई ,बुनाई,
शयन आदि कार्य ना करें रामायण भागवत गीता आदि का पाठ करें या श्रवण करें भगवान नाम कीर्तन करें मौके पर धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट में आए हुए गुरुदेव भगवान श्री आदित्य नारायण पाठक जी ने बताया की चंद्र ग्रहण का सूतक ग्रहण काल के 9 घंटे पूर्व से प्रारंभ हो जाता है जो शाम 4:05 से प्रारंभ हो जाएगा सूतक काल में भोजन, शयन आदि वर्जित है सूतक काल में छोटे बच्चे, बूढ़े, रोगी आदि भोजन कर सकते हैं किंतु भोजन में सूतक लगने से पूर्व ही कुश एवं तुलसी दल डालकर रखें। ग्रहण काल में जिस किसी मंत्र का जप किया जाता है वह अनंत फल देने वाला होता है और मंत्र सिद्धि की प्राप्ति होती है जिससे कि सभी कार्य सिद्ध होते हैं। मौके पर उपस्थित धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक जी राष्ट्रीय सचिव साधना पाठक जी जौनपुर जिला के जिला अध्यक्ष उमाशंकर उपाध्याय जी एवं अन्य सदस्य रविंद्र तिवारी, आकाश पाठक, वीरेंद्र राय संजू, अमन राय, निखिल राय, कैलाश नाथ पांडे, राहुल देव पांडे, पीयूष गुप्ता, अरविंद प्रजापति, अंबरीश गुप्ता, राकेश सिंह अध्यापक, अंशुमान पाठक, मनोज राय मिंटू, प्रियंका पाठक, छोटकू मिश्रा, दिलीप राय, मो.अहद, राजू राय, आदि लोगों ने मिलकर गुरुदेव भगवान श्री आदित्य नारायण पाठक जी का पूजन कर आशीर्वाद प्राप्त किया संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पंडित धीरज पाठक जी ने गुरुदेव भगवान को अंग वस्त्र तथा एक आम का वृक्ष देकर सम्मान किया और गुरुदेव भगवान का आशीर्वाद प्राप्त किया। यह संगोष्ठी धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट ग्राम बेलवाना मार्टीनगंज आजमगढ़ में संपन्न हुई।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.