खोराबार प्रतिनिधि
खोराबार, गोरखपुर। खोराबार क्षेत्र में नगर निगम का विस्तार होने के उपरांत विद्युत विभाग ने भी अपनी विद्युत क्षमता को बढ़ा दिया है। सोमवार को 33/11 के वी उपकेंद्र खोराबार ग्रामीण में स्थापित पूराने 5 एम०बी०ए० के पुराने ट्रांसफार्मर की जगह 10 एम०बी०ए० को स्थापित कर दिया गया है। चार्ज होने के बाद यह अपनी सेवा देने के लिए तैयार हो गया और शाम पांच बजे तक क्षेत्र में कटी सप्लाई को बहाल कर दिया गया।
एक्सईएन मनीष झा द्वारा बताया गया कि नगर निगम के विस्तार के बाद इसकी सप्लाई पावर को बढ़ाने की दिशा में काम हो रहा था जो सोमवार को पूरा कर लिया गया है। उच्च छमता का परिवर्तक लगनें के बाद अब लोड बढ़ने पर भी उपभोक्ता को समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि उच्च क्षमता वृद्धि के उपरांत 11 केवी रामगढ़ एवं सुबा बाजार फीडर के सूबा बाजार, जंगल सिकरी, रामअवध नगर, सिक्टौर, मिर्जापुर, कोनी, गदरहवा, लालपुर टिकर सहित 50 ग्रामों के लगभग 10000 विद्युत उपभोक्ताओं को बेहतर विद्युत आपूर्ति का लाभ मिलेगा।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.