ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। खोराबार थाना क्षेत्र के कछार स्थित गौरी मंगलपुर ग्राम सभा में सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती धूमधाम से मनाई गई। ग्राम सभा कुई के ग्राम प्रधान दिलीप कुमार चौधरी के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा महानगर अध्यक्ष सहित तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम में शामिल लोगों को हास्य कवि बादशाह प्रेमी ने हंसा कर ओतप्रोत कर दिया तो दूसरी तरफ गायक रामज्ञान ने शूरों का समां बांधे रखा।
गौरी मंगलपुर में आयोजित इस कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि भाजपा महानगर अध्यक्ष राजेश गुप्ता रहे और अध्यक्षता कमलेश पाठक द्वारा किया गया। सरदार बल्लभभाई पटेल की प्रतिकृति पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ और मंच संचालन कर्ता शंभू शरण यादव द्वारा वक्ताओं को बुलाकर सरदार पटेल के जीवनकाल के मुख्य बातों से अवगत कराया गया।
मुख्य अतिथि राजेश गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि सरदार पटेल के किए कार्य इतिहास के पन्नों में दर्ज हुआ है और प्रत्येक भारतीय उसे सदैव याद रखेगा। यदि सरदार पटेल भारत के प्रधानमंत्री हुए होते तो कश्मीर सहित तमाम मंदिरों के मुद्दे अधर में नहीं रहते और जिस राममंदिर का उद्घाटन 2024 में होना है वह 1948 में ही हो गया होता।
इस अवसर पर दिनेश जायसवाल प्रहलाद सिंह सुमित कुमार पटेल विजय बहादुर यादव राणा प्रताप अखिलेश कुमार पटेल बृजेश गुप्ता दिनेश जायसवाल हरि जी पांडे, सुभाष, अरुण राय सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम को बेहतर ढंग से आयोजित होने हेतु पप्पू चौधरी, रामदयाल चौधरी, राजेश जायसवाल, अमर गुप्ता, संजय गुप्ता, राजेश चौधरी, राम आशीष गौड, प्रवीण भारती, राम जी आदि की मुख्य भूमिका रही।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.