राजित राम यादव
बस्ती । शुक्रवार को अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव रामनयन पटेल के नेतृत्व में पार्टी पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओें ने जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन प्रशासनिक अधिकारी को सौंपा मांग किया कि भानपुर तहसील क्षेत्र के बनटिकरा गांव में बनाये जा रहे स्टेडियम की छत गिरने से हुई एक मजदूर की मौत मामले में परिजनों को 50 लाख का मुआवजा, सरकारी नौकरी देने के साथ ही कार्यदायी संस्था यूपी सिडको को कार्य में लापरवाही के लिये काली सूची में डाला जाय
ज्ञापन देने के बाद अपना दल एस के राष्ट्रीय सचिव रामनयन पटेल ने कहा कि बनटिकरा गांव में बनाये जा रहे स्टेडियम में मानकों की घोर उपेक्षा की जा रही है। स्टेडियम की छत गिरने से सोनहा थाना क्षेत्र के बनटिकरा निवासी रामलौट श्रमिक की मौत हो गई किन्तु यूपी सिडको द्वारा उसके परिवार को अभी तक कोई मुआवजा नहीं दिया गया। मांग किया कि श्रमिक के परिजनों को तत्काल प्रभाव से 50 लाख का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिया जाय।
ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से अपना दल एस अल्पसंख्यक मंच जिलाध्यक्ष निसार अहमद, शिव कुमार चौधरी, रमेश चन्द्र गिरी, राना चौधरी, अरूण चौधरी, शिवेन्द्र चौधरी, वृजेश चौधरी, विनय चौधरी, चन्द्र मोहन लाल श्रीवास्तव, राजेश गुप्ता आदि शामिल रहे
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.