महेंद्र चौधरी झंगहां गोरखपुर
झंगहां, गोरखपुर। आदित्य पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल,झंगहा, गोरखपुर में शनिवार को गणित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें रेड हाउस, ग्रीन हाउस, एलो हाउस तथा ब्लू हाउस के एक से 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इसमें विजेता बच्चों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ करते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य जितेंद्र श्रीवास्तव ने कहा कि यह प्रतियोगिता बिना किसी कैलकुलेटर के मन में ही गणना करने की आदत डालने की दिशा में एक बहुत ही अभिनव कदम है इससे छात्र अधिक तत्पर, आत्मविश्वासी और मानसिक रूप से चुस्त बनेंगे।
प्रतियोगिता रेड हाउस, येलो हाउस, ब्लू हाउस और ग्रीन हाउसद्वारा दो चरणों में संपन्न हुई।प्रथम चरण में एक से छठवीं तक के विद्यार्थी तथा द्वितीय चरण में सातवीं से 12वीं तक के विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता मैं रेड हाउस से दिव्यांश, यश, वर्तिका, मयंक, आरोही, अनिकेत ,समृद्धि, अनुराग, पियूष, आलोक, विजयलक्ष्मी, अर्णव, ब्लू हाउस से समृद्धि, अन्वी, दिव्या, शताक्षी, अप्राची ,अमय, सूर्य, अर्चिता, आर्यन, परवेज ,सुष्मिता, अभ्युदय, ग्रीनहाउस से ईशानी, आयुष, अर्पित, कुणाल, गजेंद्र, प्रशस्वी ,शिवांश, अमृता, अभिनव, सृष्टि, रिया, पवन तथा येलो हाउस से आफरीन, सरफरोश, यश, सारिका, अदिति, रितिका, अभिनव, शुभम, अमितेंद्र ,आयुष, शुभम ,विशाल शामिल थे। जिसमें निर्णायक मंडल श्रीमती सीमा चौरसिया, सोनू प्रजापति ,सिद्धि पांडे, निधि साहनी , आर आर मौर्य, मनीषा यादव ,सुनिधि पांडे के द्वारा ब्लू हाउस को 360 अंक से प्रथम स्थान, येलो हाउस को 350 अंक से द्वितीय स्थान, रेड हाउस को 330 से तृतीय स्थान, तथा ग्रीनहाउस को 300 पर चतुर्थ स्थान प्राप्त करने की घोषणा की गई।
द्वितीय चरण की प्रतियोगिता में येलो हाउस से हिमांशु ,राज, रवि प्रताप ,जयंत ,शुभम, प्रदीप ,माही, आयुष, अनुकर्ष, आदर्श, अनीश ,ग्रीनहाउस से सिद्धार्थ, प्रज्ञा ,आयुष, सूर्य ,प्रताप, शिव सागर ,अनिकेत, खुशी ,शनि, इरफान, अंशुमांन, अतुल ,देवांश, रेड हाउस से कृतिका ,आकाश, आदित्य, हर्ष ,सर्वेश, नंदिनी, अमृता, काजल, निखिल, सौरभ, रौनक, अनुज, चंद्रशेखर ,ब्लू हाउस से विनीत, प्रगति ,शिवम, संजीव ,पूनम ,प्रतीक, अनुराग, अमित, शिवम, सुंदरी, स्नेहा, सचिन आदि शामिल थे। समापन में निर्णायक मंडल संजय कुमार, एस एस शुक्ल, गुलाम हुसैन, राहुल गुप्ता, विजय पांडे के द्वारा दिए गए अंक की प्रधानाचार्य द्वारा घोषणा की गई जिसमें येलो हाउस 180 अंक पर प्रथम, रेड हाउस 175 अंक प्राप्त कर द्वितीय , ब्लू हाउस 150 पर तृतीय, ग्रीन हाउस 140 अंक प्राप्त कर चतुर्थ स्थान पर रहा।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.