उपेन्द्र कुमार पांडेय
आज़मगढ़ :::मण्डलायुक्त मनीष चौहान के निर्देशन में आयुक्त सभागार में सोमवार को मिशन वात्सल्य और मिशन शक्ति योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग तथा यूनिसेफ के तत्वाधान में कार्यशाला का आयोजन किया गया। अपर आयुक्त केके अवस्थी ने अपने सम्बोधन में कहा कि प्रत्येक विभाग मिलकर बाल संरक्षण एवं महिला सशक्तिकरण को धरातल पर प्रभावी रूप से कार्य करें। इसके साथ ही उन्होंने विभिन्न विभागों को मिलाकर संयुक्त कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया। श्री अवस्थी ने कहा कि 27 नवम्बर को सभी ग्राम पंचायतों के स्तर पर महिला एवं बाल सभाओं का आयोजन किया जाना प्रस्तावित है, जिसमें अधिक से अधिक महिलाओं और बच्चों से सम्बन्धित मुद्दों को समाहित कर उनका समाधान किया जायेगा।कार्यशाला को सम्बोधित करते हुए संयुक्त विकास आयुक्त एमएन पाण्डेय ने पंचायती राज विभाग एवं बाल विकास पुष्ठाहार विभाग के अधिकारियों से कहा कि बाल संरक्षण व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण हेतु मिशन वात्सत्य के अन्तर्गत विभन्न स्तर पर गठित बाल कल्याण एवं संरक्षण समितियों की नियमित बैठके आयोजित की जाय। राज्य सलाहकार, महिला कल्याण विभाग, उ0प्र0 मोहम्मद जावेद अन्सारी ने मिशन शक्ति योजना के अंतर्गत उपयोजनाओं संबल और सामर्थ्य के मुख्य घटकों यथा वन स्टाप सेन्टर, चाइल्ड हेल्पलाइन, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ, महिला सशक्तीकरण आदि के बारे में प्रतिभागियों को विस्तार से बताया। डीटीआरपी मण्डलीय कोआर्डीनेटर-यूनिसेफ/आरएमएनएलयू द्वारा महिलाओं एवं बच्चों से सम्बन्धित विभिन्न संकेतकों एवं महिला कल्याण विभाग की मण्डलीय स्तरीय प्रगति को प्रतिभागियों को प्रस्तुतिकरण के माध्यम से बताया। कार्यक्रम का संचालन अपर सांख्यिकीय अधिकारी सुनील कुमार प्रजापति ने किया। अन्त में उप निदेशक, महिला कल्याण बीके सिंह ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यशाला को सीडीओ आज़मगढ़ परीक्षित खटान, सीडीओ मऊ प्रशान्त नागर, डीसीओ बलिया ओजस्वी राज, ओंकार नाथ तिवारी, विशेषज्ञ जीएलए विश्वविद्यालय आदिन में भी सम्बोध्ाित किया। इस अवसर पर उप निदेशक समाज कल्याण आके चौरसिया, जिला प्रोबेशन अधिकारी बलिया मुम्ताज अहमद के साथ ही कौशल विकास मिशन, शिक्षा, पुलिस, विधिक सेवा प्राधिकरण, चिकित्सा, श्रम, खेलकूद आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.