कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी।गौभक्त संत शहीदी दिवस के अवसर पर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी श्री नरेंद्रानंद सरस्वती महाराज-काशी के प्रमुख संरक्षण में, सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजर्षी जयपाल नयाल सनातनी हैदराबादी के नेतृत्व में, राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रिंस शर्मा के संचालन में सर्वदलीय गौ भक्त उपवास सत्याग्रह का आयोजन सर्वप्रथम संसद भवन के समक्ष जाकर सैकड़ों गौभक्तों ने धर्म सम्राट ब्रह्मलीन स्वामी श्री करपात्री जी महाराज के तैल चित्र एवं गौ माता के चित्र पर माल्यार्पण, आरती पूजन अर्चन पूर्वक ब्रह्मलीन संतों को भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। जिसमें हजारों गौभक्त संत एवं विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों ने स्वदेशी गौवंश की रक्षा के हर संभव प्रयास करते रहने का संकल्प लिया।
उक्त आयोजन में अध्यक्षता करते हुए मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजर्षी जयपाल नयाल सनातनी हैदराबादी ने कहा कि भारत वर्ष के प्रधानमंत्री जी को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी जी की तरह संपूर्ण भारत वर्ष में स्वदेशी गौवंश के कल्याणार्थ सार्थक प्रयास करने की आवश्यकता है।
भारत सरकार द्वारा आगामी लोकसभा चुनाव से पूर्व गौ रक्षा मंत्रालय का गठन,गौ वंश को निःशुल्क चारा -उपचार और अन्य व्यवस्था सुनिश्चित करें या प्रति गौवंश को डेढ़ सौ रुपए प्रतिदिन प्रत्येक गौवंश को चारा -उपचार आदि के हिसाब से सहयोग करें ।
उक्त अवसर पर साहित्यिक शाखा के राष्ट्रीय संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक, उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष पं.अमित कुमार शांडिल्य, प्रदेश संयोजक श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश, सर्वदलीय गौ रक्षा मंच के प्रदेश महामंत्री डॉ.सुबाष चंद्र, प्रदेश उपाध्यक्ष द्वय कवि ओमप्रकाश पाण्डेय निर्भय, कवि कमलेश विष्णु जिज्ञासु, प्रदेश प्रवक्ता कमलेश तिवारी ने भी गौवंश के हितार्थ आह्वान किया।
संत सम्मेलन में जियरा स्वामी हैदराबाद, कथा वाचक महेन्द्र कृष्ण शास्त्री सहित अनेकों धर्मावलंबियों ने गौ रक्षा के लिए सभी लोगों से सहयोग करते रहने का आह्वान किया।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.