गोरखपुर ब्यूरो
गोरखपुर । सबसे बड़े त्यौहार धनतेरस और दीपावली के मध्य नजर रखते हुए माया बाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान की पहल पर पूर्वांचल की सबसे बड़ी दवा मंडी भालोटिया मार्केट में आज महाअभियान चलाया गया। इस अभियान के तहत भालोटिया मार्केट में युद्ध स्तर पर साफ सफाई के साथ ही मैलाथियान पाउडर का छिड़काव कराया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार की मौजूदगी में सेनेटरी इंस्पेक्टर रामविजय पाल शुभम, विनोद ने आज सुबह सवेरे दो जेसीबी 10 ट्रैक्टर ट्राली एक डीसीएम और 30 सफाई कर्मचारियों के साथ भालोटिया मार्केट पहुंचे। जहां पर दवा विक्रेता समिति की अध्यक्ष योगेंद्र नाथ दुबे महामंत्री आलोक चौरसिया माया बाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान नगर स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार की मौजूदगी में युद्ध स्तर पर महा सफाई अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान साफ सफाई के साथ ही मैलाथियान पाउडर का भी छिड़काव कराया गया। नगर स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार ने कहा कि धनतेरस और दीपावली पर्व पर बड़ी संख्या में घर और दुकानों से कूड़ा निकलता है ऐसे में भालोटिया मार्केट में आज महासफाई अभियान चलाया गया। दुकानदारों से अपील है कि वह अपने कूड़े को एक जगह इकट्ठा करें और डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में सहयोग दें। माया बाजार के पार्षद समद गुफरान ने कहा कि धनतेरस और दीपावली पर्व के दृष्टिगत रखते हुए और दवा विक्रेता समिति के निवेदन पर आज नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल के आदेश पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी राजेश कुमार ने टीम के साथ आकर यहां साफ सफाई के साथ छिड़काव किया है। दवा विक्रेता समिति के अध्यक्ष योगेंद्र दुबे ने कहा कि नगर निगम और माया बाजार वार्ड के पार्षद समद गुफरान का हम आभार प्रकट करते हैं और दुकानदारों से अपील है कि वह अपने कूड़े को एक डस्टबिन में रखें इधर-उधर ना फेक । जिससे सीएम सिटी साफ स्वच्छ और सुंदर दिखे। महामंत्री आलोक चौरसिया ने कहा कि दवा की सबसे बड़ी मंडी भालोटिया मार्केट में पूर्वांचल के आसपास जिलों से बड़ी संख्या में ग्राहक यहां पर आते हैं हम लोगों ने प्रयास करके यहां पर सड़के बनवाई अब त्यौहार के मौके पर नगर निगम और पार्षद से आग्रह किया गया कि यहां पर साफ सफाई अभियान चलाया जाए हमारे निवेदन को उन्होंने स्वीकार किया और आज महाअभियान के तहत साफ सफाई कराई गई। दुकानदारों से अपील है कि अपने कूड़े को इधर-उधर ना फेके और एक डस्टबिन में रखें।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.