राकेश सिंह गोंडा
समाजवादी पार्टी सरकार में रहे पूर्व मंत्री राकेश वर्मा ने गौरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पिपरा बाराखा में स्वर्गीय भीखी प्रधान के तेरही संस्कार में पहुंचे । रास्ते में गौरा चौकी में मलिक परिसर के सामने कार्यकर्ताओं ने माला पहनकर व बुके भेंट कर जोरदार स्वागत किया ।और रास्ते में सपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। पिपरा बारा खां पहुंचे और स्वर्गीय भीखी प्रधान को श्रद्धांजलि दिया और परिवार से मिलकर दुख प्रकट किया। तथा सपा के वरिष्ठ नेता अब्दुल कलाम मलिक के आवास राघव बस्ती में पर पहुंचकर मौजूद कार्यकताओं से मुलाकात कर राजनीति पर चर्चा किया। तथा आने वाले लोकसभा चुनाव में सपा को मजबूत करने पर बल दिया।श्री वर्मा डॉक्टर मसरूर के मझौव तोग के दवाखाने पर पहुंचकर जल पान किया। इस मौके पर सपा के वरिष्ठ नेता अब्दुल कलाम मालिक, अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रईस अहमद, जिला पंचायत सदस्य अमर यादव, विधान सभा अध्यक्ष इस्लाम चौधरी, महिला सभा की राष्ट्रीय सचिव अंजू वर्मा ,अरुण प्रकाश उर्फ बबलू वर्मा, जिला सचिव अशोक यादव, भट्टू खान, जिला सचिव आदित्य यादव ,रुद्दर बहादुर सिंह ,हेमू ,बुनने प्रधान, संतोष यादव ,अज़हरुद्दीन ,फ़ैज़ अहमद, विकास यादव ,नरेंद्र यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थिति रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.