उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़::धर्म पुरोहित आश्रम चैरिटेबल ट्रस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष आचार्य पं.धीरज पाठक जी के यहां मांगलिक कार्यक्रम के अवसर पर भगवान श्री सीताराम की कृपा से ग्राम बेलवाना मार्टीनगंज आजमगढ़ अपने आवास पर रामचरितमानस का संपूर्ण पाठ संगीतमय संपन्न हुआ। इस अवसर पर अध्यक्ष महोदय ने अपनी संस्था के सदस्यों के साथ मिलकर लोगों में वृक्ष वितरण किये और आए हुए अतिथियों से भी आग्रह किया कि आप सभी लोग अपने घर परिवार में समाज में लोगों के यहां यह अवश्य बताएं कि सभी प्रकार के मांगलिक कार्यों में पर्वों में जन्मदिवस में अधिक से अधिक वृक्षों का वितरण करें । रोपण करें अगर अपने पास जगह ना हो वृक्ष लगाने के लिए तो दूसरों को वृक्ष का दान करें, लोगों को प्रेरित करें इस मौके पर धर्म पुरोहित आश्रम के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय धीरज पाठक जी ने खंड मार्टिनगंज के संघ चालक माननीय श्रीमान सुनील जी भाई साहब को एक वृक्ष प्रदान किया इसी कड़ी में संस्था धर्म पुरोहित आश्रम के राष्ट्रीय संगठन मंत्री माननीय संतोष दीक्षित सोनू जी ने खंड मार्टिनगंज के खंड कार्यवाह माननीय श्री अंजनी राय जी को तथा जिला आजमगढ़ के किसान मोर्चा अध्यक्ष माननीय श्रीमान ज्योति सिंह जी को वृक्ष दिए तथा धर्म पुरोहित आश्रम के सभी सदस्यों ने एक-एक वृक्ष आए हुए आगंतुकों को प्रदान किया इस अवसर पर धर्म पुरोहित आश्रम के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कृष्ण कुमार पाठक सह उपाध्यक्ष प्रियंका पाठक राष्ट्रीय सचिव साधना पाठक जौनपुर जिले के जिला अध्यक्ष उमाशंकर उपाध्याय तथा राजेश पाठक बच्चन, सूर्यदेव पाठक दीपक राय शाह आलम आकाश पाठक सर्वेश दूबे अंशुमान पाठक संस्कार पाठक शुभम पाठक निखिल पाठक राजेश पाठक विनोद राय अनूप गुप्ता लाला गुप्ता गुलाब चंद्र गुप्ता राजू राय विवेक पाठक मनोज राय मिंटू फिरतू राजभर सूबेदार यादव मनीष हलुवाई उत्कर्ष तिवारी चमचम उमेश यादव सोनू राय बबलू राय आदि लोग उपस्थित रहे सब ने एक-एक वृक्ष लोगों को दिया और स्वयं अपने-अपने घर वृक्ष लगाएं। खंड मार्टिनगंज के संघ चालक माननीय सुनील जी भाई साहब ने इस कार्य की सराहना की और कहा यह बहुत उत्तम कार्य है हमारे इस छोटे से प्रयास से पूरे प्रकृति में परिवर्तन होगा अगर हम लोग इस संकल्प को लेकर के धर्म पुरोहित आश्रम का सहयोग करें और संस्था के कार्य को देखते हुए लोगों को प्रेरित करें सभी लोग हर उत्सव में एक वृक्ष का दान एक वृक्ष का रोपण अवश्य करें धर्म पुरोहित आश्रम द्वारा यह कार्य अत्यंत सराहनीय है बंदनी है मैं राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को शुभकामना देता हूं की आप जिस संकल्प को लेकर चल रहे हैं इसमें ईश्वर आपको सफलता प्रदान करें और हम भी आज सच्चे मन से संकल्प करते हैं कि हम स्वयं लोगों को वृक्षारोपण के लिए प्रेरित करेंगे और सभी लोगों से मैं यही कहूंगा कि आप लोग इस कार्य को अधिक से अधिक लोगों के द्वारा मिलकर संपन्न करें वृक्षों का रोपण करें।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.