राकेश सिंह गोण्डा
बभनजोत गोंडा -खोड़ारे थाना छेत्र के गौराचौकी बाज़ार में अनवारुल रजा कांफ्रेंस जश्ने दस्तारबंदी में 49 बच्चों को प्रमाण पत्र दिया गया। धर्मगुरुओं द्वारा प्रमाण पत्र पाकर खुश हुए बच्चे और परिजन फूले नही समाए ।और अपने अपने बच्चों को खुश देखकर उत्साहित रहे।दारुल उलूम के प्रधानाचार्य मौलाना मसीहुद्दीन ने बताया की 49 बच्चे हाफिज ,और कारी बने। जिसमे 5 आलिम, 18 कारी, 26 तालिबे इल्म हाफिज कुरान पाक पढ़ कर बने। मुफ्ती मोहम्मद जफर अजहरी मध्य प्रदेश ने अपने संबोधन में कहा की तालिबे इल्म का बहुत बड़ा मर्तबा है तालिबे इल्म जब इल्म हासिल करने निकलता फरिश्ते अपना पर बिछा देते है ,बहुत बड़ा मर्तबा है तालिब इल्म से हुजूर बेपनाह मोहब्बत करते थे, उलेमा का भी मर्तबा कम नहीं है, उलमा के बीच में बैठना इबादत उनकी बातों को सुनना इबादत उनकी जियारत करना इबादत है।उन्होंने कई हदीसो का हवाला दिया। मुफ्ती कमालुद्दीन ने कहा कि तालीम हासिल करने से ही हमारा विकास हो सकता है। आप खूब तालीम हासिल कीजिए, साथ साथ में दीन की भी तालीम हासिल कीजिए, बाप मर जाए मां मर जाए जनाजा पढ़ाने के लिए किसी आलिम को ना ढूंढना पड़े बल्कि आप खुद पढ़ाओ सबसे पहले नमाजे जनाजा पढ़ाने का आपका हक है ।जलसे की सदारत मुफ्ती शमसुद्दीन मकराना ने किया ।शहजादे मुख्तरुल् औलिया मसूद अहमद भइय्या की मौजूदगी में देश में अमन और चैन तरक्की और खुशहाली भाईचारा की ओलमाओं द्वारा दुआ मांगी गई ।जलसे की निजामत हजरत अल्लामा मौलाना मसीहुद्दीन ने किया। नात खोवानी ,ज़िया यजदानी, मौलाना अब्दुल रहमान, अहमद रजा सहित अनेकों ने नातिया कलाम पढ़ा पूरा मौजूद लोग झूम रहे थे। और इंतजामिया कमेटी में मौलाना मुशाहिद रजा कारी ,नजमुद्दीन ,मौलाना तहजीब आलम ,मौलाना अफसर अली ,कारी आसिफ ,मौलाना गुफरान ,मास्टर रिजवान ,इलाके के प्रतिष्ठित लोगों में रईस अहमद राष्ट्रीय उपाध्यक्ष समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा ,मदरसे के सदर गुलाम गौस ,डॉक्टर गयासुद्दीन ने सभी डिग्री प्राप्त तालिब इल्मों का माला पहना कर स्वागत किया,महिम हुसैन ,जमाल ,अरशद ,अद्दन , अमीर अहमद, मोहम्मद आसिफ सहित हजारों की संख्या में लोग उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.