Test Ad
खोराबार ब्लाक के सभागार में आयोजित हुआ क्षेत्र पंचायत सदस्य गण का प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम

खोराबार ब्लाक के सभागार में आयोजित हुआ क्षेत्र पंचायत सदस्य गण का प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम

ब्यूरो गोरखपुर

खोराबार, गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी महानगर गोरखपुर द्वारा खोराबार चरगांवा और ब्रहमपुर ब्लॉक के क्षेत्र पंचायत सदस्य गण का प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम सोमवार को खोराबार ब्लॉक सभागार में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण वर्ग चार सत्र का रहा।


प्रथम सत्र में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय सचिव विनोद पांडे ने केंद्र और प्रदेश सरकार की गरीब कल्याणकारी योजनाओं की चर्चा करते हुए पूर्व सरकारों और वर्तमान सरकार की तुलनात्मक उपलब्धियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि सरकार देश और प्रदेश की चौमुखी विकास के साथ-साथ पंडित दीनदयाल की विचारधारा लेकर एकात्मक मानवतावाद को परिभाषित करते हुए हर दबे कुचले और पिछड़े लोगों के उत्थान के लिए हर कदम उठा रही है। योगी जी के नेतृत्व में सभी कल्याणकारी योजनाएं धरातल पर दिखाई दे रही हैं। इस प्रथम सत्र की अध्यक्षता गोरखपुर महानगर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता ने किया।


 द्वितीय सत्र के मुख्य वक्ता महानगर गोरखपुर के अध्यक्ष राजेश गुप्ता रहे जिन्होंने भारतीय जनता पार्टी के इतिहास को बताते हुए जनसंघ से लेकर भारतीय जनता पार्टी के स्थापना के विषय को रखते हुए डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान और धारा 370 की चर्चाओं के साथ ही पंडित दीनदयाल उपाध्याय के संघर्षों की चर्चा करते हुए आज के भारतीय जनता पार्टी के कार्यों की विस्तार पूर्वक चर्चा कर बताया कि जिस प्रकार अटल जी की स्वर्णिम चतुर्भुजी योजना आज पूरे देश को जोड़ने के कार्यों को कर रही है उसी प्रकार मोदी जी की भी जन कल्याणकारी और जन भागीदारी योजनाओं का असर दिखेगा । इस सत्र की अध्यक्षता खोराबार ब्लॉक के प्रमुख शिवप्रसाद जायसवाल ने किया और संचालक अरुण राय ने किया।


तृतीय सत्र में पूर्व महानगर अध्यक्ष राधेश्याम श्रीवास्तव ने जनप्रतिनिधि जनसंपर्क और सोशल मीडिया पर प्रकाश डाला। इसकी उपयोगिता ब्रह्मपुर ब्लॉक की प्रमुख श्रीमती सुमन यादव ने दिया।


 चतुर्थ और अंतिम सत्र में क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी नवीन पांडे ने चरगांवा ब्लॉक में बनटागियां ग्राम सभाओं के उत्थान और विकास की चर्चा की और अपने अनुभव को साझा किया। सत्र के दौरान लंच और जलपान की व्यवस्था पार्टी की तरफ से किया गया और अंत में सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य गण को बुके और अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया ‌।

खोराबार ब्लाक के सभागार में आयोजित हुआ क्षेत्र पंचायत सदस्य गण का प्रशिक्षण वर्ग कार्यक्रम
Admin
Share: | | |
Comments
Leave a comment

Advertisement

Test Sidebar Ad
Search

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

Get In Touch

Call Us:
9454014312

Email ID:
tahkikatnews.in@gmail.com

Follow Us
Follow Us on Twitter
Follow Us on Facebook

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.