राकेश सिंह सरदार नगर गोरखपुर
सरदार नगर गोरखपुर। साइंस ओलंपियाड फाउंडेशन के तत्वाधान में आयोजित इंटर नेशनल इंग्लिश ओलंपियाड की परीक्षा में वर्टेक्स ग्लोबल स्कूल सरदार नगर गोरखपुर के बच्चो ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए। 35 गोल्ड मेडल पर अपना कब्ज़ा जमाया।मेडल पाने वाले बच्चे क्लास 3 से कार्तिक, कार्तिकेय जैसवाल, अभ्युदय, अनवी,स्वरा दीक्षित क्लास 5 से अदिति, अपूर्वा, अभिक, आराध्या, अथर्व क्लास 6 आयुषी,कनक, दक्ष,तरुण,क्लास 7 से आयुष,दिव्यांश,आर्ष,अभिषेक, विनायक क्लास 8 से आयुष्मान,नैतिक,विद्या, विश्वजीत क्लास 9 से अर्पित,अभिजीत, शांतनु, तान्या क्लास 10 से अनुष्का, रुचिका, अमृता क्लास 11 से नितिन,मुस्कान, सौम्या, श्वेता और क्लास 12 से गगन निषाद इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ.आर. के. मिश्रा ने कहा यह स्कूल और पढ़ रहे बच्चो के लिए बहुत ही गौरव की बात है। की हमारे छोटे छोटे कस्बों के बच्चे इंटर नेशनल लेबल पर इतना उम्दा प्रदर्शन कर रहे है। वही स्कूल चेयरमैन ई. अरविंद त्रिपाठी स्कूल निदेशक शैलेंद्र त्रिपाठी एवम तूलिका त्रिपाठी ने बच्चो एवम अभिभावकों को बधाई दी। श्री त्रिपाठी ने कहा कि वर्टेक्स स्कूल क्षेत्र का नंबर 1 स्कूल ऐसे ही नहीं बना। इसके पीछे सभी शिक्षकों की मेहनत एवम अभिभावकों का विश्वास है।विगत वर्षो में स्कूल के बच्चे हर क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करते आए है।चाहे बोर्ड एग्जाम हो या कंप्टीशन के एग्जाम या स्पोर्ट्स सब में स्कूल ने बेहतर प्रदर्शन रहा है। और हम आगे भी इस लय को बनाए रखेंगे। क्योंकि स्कूल बच्चों
के सर्वांगीण विकास पर ध्यान देता है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.