उपेन्द्र कुमार पांडेय
आज़मगढ़ :: मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने संविधान शिल्पी, भारतरत्न डा.भीमराव अम्बेडकर के परिनिर्वाण दिवस के अवसर पर बुधवार को आयुक्त सभागर में उनके चित्र पर माल्यार्पण भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया। मण्डलायुक्त श्री चौहान ने कहा डा.भीमराव अम्बेडकर ने समाज के उपेक्षित, शोषित, पीड़ित, निर्बल वर्ग एवं महिलाओं के उत्थान एवं उनके विकास के लिए तथा देशसेवा में अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया था। उन्होंने कहा कि आज हमारा देश दिनोदिन तरक्की कर रहा है तथा आज देश का जो स्वरूप हम देख रहे हैं, उसमें बाबा साहब डा.भीमराव अम्बेडकर का अत्यन्त महत्वूर्ण योगदान है। उन्होने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा कि सौंपे गये कर्तव्यों का पालन एवं दायित्वों का समयबद्ध निर्वहन करें। श्री चौहान ने कहा कि कि डा.भीमराव अम्बेडकर के मानवतावादी, करुणामय सिद्धान्त आज ज्यादा प्रासांगिक हैं। उन्होंने कहा कि निःस्वार्थ एवं निष्पक्ष रूप से देशसेवा और समाजसेवा ही डा.अम्बेडकर के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि है। इस अवसर पर अपर आयुक्त केके अवस्थी, अपर निदेशक अभियोजन, प्रशासनिक अधिकारी अरुण कुमार त्रिपाठी सहित मण्डायुक्त कार्यालय एवं अन्य कार्यालयों के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा भी डा.भीमराव अम्बेडकर के चित्र पर माल्यार्पण कर उनको श्रद्धांजलि दी गयी।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.