ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। संतकबीरनगर जिले के महुली थानाक्षेत्र की महिला युट्यूबर मालती चौहान की मौत के बाद महुली थाना में नग्न किन्नरों के साथ प्रदर्शन में शामिल होने वाली महिला युट्यूबर गोरखपुरिया भौजी उर्फ रिंकी निषाद के घर पर महुली पुलिस ने पूछताछ से सम्बंधित नोटिस चस्पा किया। महिला युट्यूबर के घर पर नोटिस चस्पा होने के बाद क्षेत्र में तरह तरह की चर्चाएं हो रही हैं। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया है।
महुली थानाक्षेत्र की महिला युट्यूबर मालती चौहान की मौत के बाद चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भौवापार की रहने वाली महिला युट्यूबर गोरखपुरिया भौजी उर्फ रिंकी निषाद ने महिला किन्नरों के साथ शामिल होकर महुली थाना में प्रदर्शन किया था। पुलिस का कहना है कि मालती चौहान की मौत के बाद सुर्खियों में रही गोरखपुरिया भौजी ने महुली थाना के पुलिसकर्मियों पर अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए मेज पर चढ़कर सरकारी दस्तावेजों को फाड़कर फेंक दिया था और उपस्थित किन्नरों से थाना में नग्न नाच करवाई थी। इस मामले में महुली पुलिस ने अन्य के साथ गोरखपुरिया भौजी के खिलाफ मु.अ. संख्या 606/2023 पर धारा 147, 188, 294, 323, 353, 504,,204, 120बी आईपीसी और 7 क्रिमिनल लॉ अमेंडमेंट के तहत मुकदमा दर्ज किया है। महुली पुलिस इस मामले में पूछताछ के लिए गोरखपुरिया भौजी से पुछताछ करने के लिए गोरखपुरिया भौजी के चौरीचौरा थानाक्षेत्र के भौवापार स्थित आवास पर नोटिस चस्पा किया। नोटिस चस्पा के दौरान गोरखपुरिया भौजी घर पर मौजूद नहीं थी। बताया जाता है कि महुली थाना में मुकदमा दर्ज होने के बाद से ही गोरखपुरिया भौजी फरार चल रही है। महुली पुलिस की इस कार्रवाई के बाद क्षेत्र में लोग तरह तरह की बातें कर रहे हैं।
चौरीचौरा थानाक्षेत्र के ग्राम पंचायत भौवापार की रहने वाली गोरखपुरिया भौजी उर्फ रिंकी निषाद की कहानी बेहद दिलचस्प है। गोरखपुरिया भौजी के पति उदयभान निषाद उर्फ महादेव पांच भाई हैं। अपने युवा काल मे उदयभान झंगहा थानाक्षेत्र के झंगहा चौराहे पर कभी फोटो स्टूडियो चलाने का काम करता था। उस दौरान गोरखपुरिया भौजी उर्फ रिंकी निषाद झंगहा स्थित एक कॉलेज में पढ़ती थी। उदयभान के फोटो स्टूडियो में फोटो खिंचवाने के लिए आते जाते रिंकी और उदयभान में प्यार हो गया। राय बिरादरी से सम्बन्ध रखने वाली रिंकी के परिवार वालों को यह रिश्ता मंजूर नहीं था। अपने प्यार को विवाह के बंधन में बांधने के लिए रिंकी और उदयभान एक दूसरे के साथ फरार हो गए। चूंकि दोनो बालिग थे इसलिए रिंकी के परिवार वाले कुछ नहीं कर सके। दोनो ने प्रेम विवाह कर लिया। रिंकी अब उदयभान की हो चुकी थी। चूंकि उदयभान की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं थी तो उन दोनों ने भौवापार चौराहे पर एक जनरल स्टोर और ब्यूटी पार्लर का दुकान खोल लिया। लेकिन यह दुकान भी ठीक से नहीं चल सकी। हालातों से संघर्ष चलता रहा। इसी बीच सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर शार्ट वीडियो ऐप विगो वीडियो आया। जहां रिंकी ने अपना गोरखपुरिया भौजी के नाम से एक अकाउंट बनाया और लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए तरह तरह की वीडियो बनाने लगी। इस बीच सरकार ने विगो वीडियो को बंद किया तो रिंकी ने यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाया और वहां तरह तरह का अपना वीडियो बनाकर डालने लगी। उसकी वीडियो को देख कुछ दिन में ही उसके लाखों फालोवर बन गए। फालोवर बढ़े तो उसके वीडियो पर व्यू आने लगा और रिंकी को एक अच्छी आमदनी होने लगी। सोशल मीडिया से आमदनी होनी शुरू हुई तो उसने घर को बनवाने के साथ एक कार भी खरीद लिया। यूट्यूब पर गोरखपुरिया भौजी ऑफिसियल अकाउंट पर 2.43 मिलियन और गोरखपुरिया भौजी ब्लॉग पर 485k फालोवर हैं। जबकि फेसबुक पर मौजूद कई अकाउंटों पर अच्छे खासे फालोवर हैं। गोरखपुरिया भौजी उर्फ रिंकी निषाद की कोई लड़का नहीं है सिर्फ तीन लड़कियां हैं। सोशल मीडिया पर हमेशा ऐक्टिव रहने वाली रिंकी ने मालती और उसके जीवन से जुड़ने वाले युवकों के बारे में भी कई वीडियो बनाया। मालती चौहान की मौत के बाद रिंकी मालती को न्याय दिलाने के लिए चौरीचौरा से चलकर संतकबीरनगर जिले के महुली थानाक्षेत्र स्थित उसके घर तक गयी। मालती को न्याय के लिए महुली थाना में किन्नरों के प्रदर्शन में शामिल रिंकी पर अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया। रिंकी निषाद ने सोशल मीडिया पर अपने अंतिम वीडियो में एक हॉस्पिटल में भर्ती दिख रही है और महुली की घटना में अपनी सफाई देते हुए कह रही है कि वह तो बाद में पहुंची थी और किन्नरों का पैर पकड़कर नग्न प्रदर्शन करने से मना किया लेकिन वह नहीं माने थे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.