राकेश सिंह गोण्डा
कर्नलगंज,गोण्डा। तहसील के परसपुर क्षेत्र में खुलेआम धड़ल्ले से हरे भरे पेड़ों की अवैध कटान हो रही है। वन माफियाओं के लिए यह क्षेत्र पेड़ों की कटान के लिए हब बनता जा रहा है।यहाँ प्रतिदिन हरे भरे पेड़ों की कटान के बाद उसके बोटों को ट्रैक्टर ट्रालियों पर लादकर मुख्य बाजार से होते हुए आरा मशीनों तक पहुंचाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। वहीं सब कुछ देखते हुए जिम्मेदार मूकदर्शक बने हुए है। परसपुर विकास मंच के संयोजक डॉक्टर अरूण सिंह ने डीएम से अवैध कटान पर सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। आपको बता दें कि पर्यावरण दिवस पर हरियाली संरक्षित करने के लिए पौधारोपण के नाम पर सरकार करोड़ों रुपए पानी की तरह बहा रही है। इस मौके पर जिले के कमिश्नर व डीएम नेहा शर्मा सहित तमाम अफसर पौध रोपित करके लोगों को जागरूक करते नहीं थक रहे हैं,वहीं हरियाली के दुश्मन लकड़कट्टों द्वारा जमकर खुलेआम बड़े पैमाने पर हरे भरे पेड़ों को धराशायी किया जा रहा है। हरे भरे पेड़ों की कटान के बाद उसके बोटों को ट्रैक्टर ट्रालियों पर ढुलाई के कारनामें की तस्वीर थाने सहित कस्बे में लगे सीसी टीवी कैमरे में कभी भी देखा जा सकता है। परसपुर विकास मंच के संयोजक डॉक्टर अरुण सिंह ने कहा कि अगर इसी तरह हरियाली पर आरा चलता रहा तो आने वाले समय में लोगों को पेड़ों की छाया तक नसीब नहीं होगी।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.