मयंक पाण्डेय अमेठी
अमेठी। जिला विज्ञान क्लब के जिला समन्वयक अजय कुमार सिंह ने बताया कि विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद, उ0प्र0 लखनऊ के निर्देशन में जिला विज्ञान क्लब, अमेठी द्वारा आज राजकीय बालिका इण्टर कालेज, गौरीगंज में जिला स्तरीय नवप्रर्वतन प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में चन्द्र प्रकाश मिश्र कार्यक्रम में उपस्थित रहे। इस क्रम में उन्होंने बताया कि नवप्रवर्तन प्रदर्शनी में जनपद के 21 नवप्रवर्तकों ने अपने इनोवेशन का प्रदर्शन किया, जिसमें संजू देवी द्वारा गोबर से पेन्ट, अगरबत्ती, ईंट व दियाली इत्यादि एवं यशकेन्द्र सिंह इनोवेटर द्वारा डीजल जनरेटर से ट्रैक्टर का निर्माण किया जिससे अनेकों कार्य जैसे गाड़ी की सफाई, दवा का छिड़काव आदि कार्य किये जा सकते है तथा सर्वेश विक्रम द्वारा मिट्टी से बने बर्तन आकर्षक का केन्द्र रहे। इसके साथ ही संदीप कुमार मिश्र इनोवेटर द्वारा मोटे अनाज से बने उत्पाद की उपस्थित अतिथियों ने सराहना की एवं धनरोजा व भवानी प्रसाद के मूंज के बने उत्पाद सराहनीय रहे। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने कार्यक्रम में सम्बोधित करते हुए कहा कि असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों की खोज इस सरकार की प्राथमिकता है इसी कड़ी में प्रदेश सरकार द्वारा वन डिस्ट्रिक वन प्रोडेक्ट की पहल किया जिसके कारण प्रदेश के सभी जनपदों में असंगठित क्षेत्र के युवाओं को रोजगार प्राप्त हुआ तथा सदस्य प्रदेश कार्य समिति व रेलवे बोर्ड राघवेन्द्र प्रताप सिंह ने असंगठित क्षेत्र के नवप्रवर्तकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि जनपद में जिला विज्ञान क्लब द्वारा जनपद के सभी क्षेत्रों से इनोवेटर की खोज की जा रही है, जिसके क्रम में जनपद के इनोवेटर यशकेन्द्र को राज्य स्तर पर द्वितीय पुरस्कार जनपद को गौरवान्वित करती है तथा पूर्व विधायक चन्द्र प्रकाश मिश्र द्वारा जिले में इस प्रकार के आयोजन किये जाने पर जिला विज्ञान क्लब की सराहना की गयी। इस सम्बन्ध में जिला समन्वयक अजय कुमार सिंह द्वारा बताया गया कि विजयी प्रतिभागियों को प्रथम पुरस्कार रू0 8000, द्वितीय पुरस्कार रू0 5000, तृतीय पुरस्कार रू0 3000 तथा 05 सॉत्वना पुरस्कार रू0 2000-2000 प्रदान किया जायेगा तथा जिला समन्वयक बाल विज्ञान कांग्रेस गारिमा यादव द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित सभी इनोवेटर का उनके उत्पाद के बारे में विस्तृत विवरण देते हुए बताया कि जनपद में विज्ञान क्लब द्वारा इतने बड़े पैमाने पर नये इनोवेटर होना आश्चर्य की बात है, इनके उत्पाद का पेटेन्ट कराकर इनकों व्यावसायिक उत्पाद के रूप में स्थापित किया जाय। उन्होंने बताया कि निर्णायक मण्डल में प्रधानाचार्य राजू यादव व अश्वनी पाण्डेय द्वारा सभी इनोवेटर्स के इनोवेशन का गहनता से निरीक्षण करने के उपरान्त परिणाम उपलब्ध कराया गया जिसमें कुल्हड़ व मिट्टी उत्पाद में सर्वेश सिंह को प्रथम, गोबर उत्पाद में संजू देवी को द्वितीय एवं मूंज उत्पाद में धनराजा को तृतीय स्थान तथा हरित फार्मट (मिलेट) में सतीश कुमार मिश्र, अम्मा जी का सेठौरा में पवन कुमार कौशल, हैण्डीक्राप्ट में राम गोपाल यादव, जनरेटर से ट्रैक्टर का निर्माण में यशकेन्द्र सिंह व अचार मुरब्बा में संगीता को सॉत्वना पुरस्कार योग्य पाया गया। उन्होंने बताया कि उक्त आयोजित कार्यक्रम के दौरान विवेक शुक्ला, सुप्रिया सिंह, संजय वर्मा परियोजना निदेशक ऐश्वर्य यादव, जिला सेवायोजन अधिकारी अनुपमा रानी, श्रीमती रीता, रीतू, मीना कुमारी, अश्वनी द्विवेदी, सचिन श्रीवास्तव, अनुपम सिंह तथा जगमोहन सिंह सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.