मयंक पाण्डेय अमेठी
अमेठी। जनपद में तैनात जिला पूर्ति अधिकारी नीलेश उत्पल के पिता साहित्यकार प्रोफेसर डॉ. वासुकीनाथ झा को मैथिली में बोध संकेतन (निबंध) के लिए साहित्य अकादमी नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित साहित्य अकादमी पुरस्कार- 2023 प्रदान किया गया है। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि उनके पिता मगध विश्वविद्यालय से प्राचार्य के पद से सन् 2000 में सेवानिवृत हुए हैं उनकी उम्र 83 वर्ष है, उन्होंने बताया कि उनके पिताजी द्वारा विभिन्न साहित्यिक रचनाओं के लिए सरकारी एवं गैर सरकारी स्तर पर दर्जनों सम्मान प्राप्त कर चुके हैं। मैथिली में विद्यापति काव्यालोचन (शास्त्री समालोचना), अनुशीलन-अवबोध (समालोचनात्मक शोध निबंध संग्रह), परिवह (आधुनिक समालोचनात्मक निबंध संग्रह), बोध संकेतन (विभिन्न लेखकों द्वारा लिखी गई पुस्तकों की भूमिका संग्रह), वास्तुवाची संकेतन( साहित्यिक प्रवृत्ति मूलक निबंध संग्रह), व्यक्तिवाची संकेतन, व्यक्तित्व आधारित निबंध संग्रह और मैथिली में मैथिली साहित्यिक रूपरेखा भाग एक और दो उपन्यास और सामाजिक चेतना सहित कई किताबें लिखी गई हैं इसके लिए उन्हें राज्य सरकार के द्वारा ग्रियर्सन पुरस्कार, हिंदी सम्मेलन में सहस्त्राब्दी सम्मान, विद्यापति सेवा संस्थान की ओर से मिथिला विभूति सम्मान, साहित्यकार संसद की ओर से राष्ट्रीय शिखर साहित्य सम्मान समेत कई सम्मान मिले हैं। उन्होंने बताया कि वे बिहार के समस्तीपुर जनपद के हसनपुर प्रखंड पटसा के निवासी हैं।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.