कृपा शंकर चौधरी ब्यूरो गोरखपुर
गोरखपुर। अधीक्षण अभियंता (विद्युत) विनोद कुमार ने चौरीचौरा व सरदार नगर विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया उन्होंने ओटीएस स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त किया और लोगों को इसका लाभ लेते हुए बड़े नुकसान से बचने की बात कही। इस दौरान अधिशासी अभियंता मनीष कुमार झा, योगेश सिंह वह अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।
गौरतलब है कि विद्युत विभाग द्वारा घरेलू, वाणिज्यिक, निजी नलकूप, निजी संस्थान, औद्योगिक श्रेणी के विद्युत उपभोक्ताओं को विद्युत बिल सरचार्ज में एवं विद्युत चोरी के प्रकरणों में जुर्माने की राशि में भारी छूट देने हेतु जल्दी आए ज्यादा लाभ पाए के तहत 31 दिसंबर 2023 तक का समय दिया गया था। चुकी यह सप्ताह इस योजना का आखिरी सप्ताह है इसलिए अधीक्षण अभियंता विद्युत विनोद कुमार ने चौरीचौरा सरदार नगर विद्युत उपकेंद्र का निरीक्षण किया एवं ओटीएस स्कीम के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि ओटीएस स्कीम का अंतिम सप्ताह है और लोगों को मुसीबत से बचने का अंतिम अवसर भी है उन्होंने बताया कि रविवार व सोमवार को छुट्टी होने के बावजूद भी उपकेंद्र एवं जमा काउंटर खुलेंगे और वहां विद्युत विल जमा किए जाएंगे।
श्री विनोद कुमार ने बताया कि उपभोक्ताओं को किसी मुसीबत से बचने का यह आखिरी सप्ताह है क्योंकि इस योजना के समाप्ति के ठीक बाद बकाएदारों के विरुद्ध कनेक्शन काटने का अभियान चलाया जाएगा एवं आरसी की कार्रवाई की जाएगी साथ ही विद्युत बिल बकाया की वसूली उनके चल अचल संपत्ति से की जाएगी।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.