निज प्रतिनिधि
पाली ब्लाक के ग्राम पंचायत टिकरियाखोर में आयोजित हुई विकसित भारत संकल्प यात्रा
गोरखपुर। कहा जाता है भारत गांवों में बसता है और गांवों का विकास होगा तभी देश का विकास हो सकता है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसी बात को साबित करने के लिए दिनरात एक किए हुए हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुखिया योगी आदित्यनाथ हर समय गांवों के बारे में सोचते हैं और गांव के विकास के लिए नई-नई योजनाएं बनाते रहते हैं। यह बातें शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत पाली ब्लाक में आयोजित चौपाल को संबोधित करते हुए सदर सांसद रविकिशन शुक्ला ने कही।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में आज हम सब देशवासी एक नए भारत का दर्शन कर रहे। यह नया भारत केंद्र सरकार की हर योजना का लाभ बिना किसी भेदभाव के देने की गारंटी देता है, पहली बार गरीब किसी सरकार के एजेंडे का हिस्सा बने हैं। आज चेहरा देख कर नहीं, बल्कि बिना भेदभाव के शासन की योजनाओं का लाभ सभी को मोदी जी की गारंटी के माध्यम से मिल रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में केंद्र सरकार की योजनाओं को पूरी तरह से लागू किया जा रहा है। प्रदेश के हर गांव में केंद्र और प्रदेश सरकार की योजनाओं का लाभ लोगों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गांव के लोगों के बारे में बहुत अधिक गंभीरता से सोचते हैं। इसलिए उन्होंने विकसित भारत संकल्प यात्रा शुरू किया है। इस यात्रा में गांवों में चौपाल लगाकर लोगों को योजनाओं की जानकारी दी जा रही है। यही नहीं चौपाल में लोगों को योजनाओं का लाभ भी दिया जा रहा है। इस दौरान ग्रामीणों को भारत सरकार से चलाई सभी योजनाओं जैसे दिव्यांग पेंशन, विधवा पेंशन, ग्रामीण आवास, स्वच्छ भारत मिशन, शौचालय, आयुष्मान कार्ड, स्वास्थ्य योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया। इस कार्यक्रम में विभिन्न विभागों ने तरह- तरह के स्टाल भी लगाए। इसमें किसान सम्मान निधि, शौचालय, मनरेगा आदि के लाभार्थियों से प्रार्थना पत्र भी लिया। सहजनवां विधायक प्रदीप शुक्ला ने कहा कि 2047 तक भारत राष्ट्र को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाने के लिए देश की समृद्ध विरासत पर गर्व करने हेतु भारत की एकता को सुदृढ़ करने हेतु संकल्प लिया गया। इसे किसी भी हाल में सबको मिलकर पूरा करने की जरूरत है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से ब्लॉक प्रमुख शशिप्रताप सिंह, मंडल अध्यक्ष शिवचरण, अभिमन्यु मौर्या, मनोज जायसवाल, रवि सिंह, राम सिंह, नरेंद्र शुक्ल, ध्रुव गौड़ सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहें।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.