उपेन्द्र कुमार पांडेय
आजमगढ़:: विश्व हिंदी परिषद के तत्वाधान में तुलसी के पौधे पर माला पहनाकर आरती करते हुए बजरंगियों के तुलसी मईया के जय के नारों से वातावरण गूंज उठा।कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता आरएसएस के विभाग प्रचारक सत्येंद्र जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि तुलसी जी का प्रादुर्भाव सागर मंथन के दौरान अमृत की गिरी हुई एक बूंद से हुआ था जिसमें माता लक्ष्मी का वास माना जाता है।तुलसी के पौधे को घर में लगाने एवं नित्य पूजा अर्चना से सुख समृद्धि की प्राप्ति होती है।
विहिप के प्रांत सेवा प्रमुख श्री अशोक अग्रवाल जी ने बताया कि तुलसी का जितना आध्यात्मिक महत्व है उतना ही वैज्ञानिक महत्व भी है और इसके सेवन से अनेकों प्रकार की बीमारियां ठीक होती है और यह हमें संक्रामक रोगों से भी बचाता है।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि लोक दायित्व के प्रदेश संयोजक ने कहा कि ठंड के मौसम में तुलसी का पौधा कुम्हलाने अथवा सूखने लगता है अतः इससे बचाव करने के लिए तुलसी के पौधे को किसी दीवार के पास रखें एवं गर्मियों की अपेक्षा ठंड के मौसम मर पानी कम डालें इससे पौधा हरा भरा बना रहता है ।भारत विकास परिषद एलीट शाखा की महासचिव शिखा अग्रवाल ने कहा कि हमारी ऐसी मान्यता है कि तुलसी के पौधे के पास बैठकर कोई भी मंत्र या स्तोत्र पढ़ने से उसका कई गुना लाभ मिलता है और पौराणिक कथाओं में भी तुलसी की महत्ता के विषय मे बताया गया है।
विहिप के नगर कार्याध्यक्षअरविंद मोदनवाल ने तुलसी मैया का जयघोष लगाते हुए कहा कि यह देश संतों का है किसी सैंटा का नही, हम प्लास्टिक के पेड़ को पूजने से बेहतर है कि तुलसी माता की पूजा करें एवं अपनी आने वाली पीढ़ियों को इसके महत्व के बारे बताते रहें।
कार्यक्रम का नेतृत्व विहिप के जिला सह मंत्री संतोष गुप्ता ने एवं संचालन बजरंगदल के प्रांत सह संयोजक गौरव सिंह रघुवंशी द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रान्त उपाध्यक्ष गोरक्षा दीनानाथ सिंह, विभाग संयोजक बजरंगदल कुंवर गजेंद्र सिंह, जिला उपाध्यक्ष विहिप अरविंद अग्रवाल, जिला सेवा प्रमुख विहिप रविन्द्र पांडेय,जिलाध्यक्ष गोरक्षा मनोज सिंह, विहिप नगर उपाध्यक्ष नीरज अग्रवाल, हरेंद्र मौर्य भाजपा, प्रशांत, उत्कर्ष, अंकुर गुप्ता, किशन मोदनवाल, राघवेंद्र मिश्रा लड्डू, नगर संयोजक हिमांशु राज, मिथुननिषाद,गिरीश पांडेय, अभी निषाद,राजेश गोंड, भाग्यराज सोनकर,अनिल सोनकर,गौरव गुप्ता,विमल निषाद,शुभम,सुधांशु जायसावल,गोलू निषाद,आशुतोष मिश्रा गोलू, इत्यादि लोग मौजूद थे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.