वंशी सिंह इंटर कालेज सोनबरसा बाजार में विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन
विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
सोनबरसा बाजार गोरखपुर। वंशी सिंह इंटर कालेज सोनबरसा बाजार में शनिवार को आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का उद्घाटन करने के बाद पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष राज अनन्त पांडेय ने कहा कि विज्ञान मानव जीवन के विकास का वह मार्ग है जहां हर दिन कुछ नया हो रहा है। बच्चों को भी अपनी प्रतिभा से हमेशा कुछ बड़ा करने का प्रयास करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि विज्ञान प्रदर्शनी में बच्चों ने मॉडल प्रस्तुत कर एक बेहतर प्रयास किया है। प्रदर्शनी के प्रत्येक मॉडल में बच्चों ने अपनी दक्षता का परिचय दिया है। चंद्रयान और सूर्ययान, हाइड्रोलिक ब्रिज, डायलिसिस सिस्टम तक का मॉडल बनाकर अपनी तकनीकी दक्षता का परिचय दिया है। यह विद्यालय के प्रबन्धक और विद्वान शिक्षकों के अच्छे प्रयास का प्रतिफल है कि बच्चे रचनात्मक दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। बच्चों को अपनी शुभकामना देते हुए कहा कि प्रदर्शनी, खेलकूद और अन्य रचनात्मक कार्यों में बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पूर्वांचल जर्नलिस्ट प्रेस क्लब सम्मानित करेगा। इससे पूर्व प्रदर्शनी का उद्घाटन मुख्य अतिथि राज अनन्त पांडेय ने प्रबन्धक प्रसिद्ध नारायण सिंह "जनक" के साथ फीता काटकर किया। इसके पश्चात उन्होंने प्रदर्शनी में बच्चों द्वारा बनाये गए एक एक मॉडल का अवलोकन किया और बच्चों से उसके बारे में जानकारी ली। मॉडल बनाने वाले बच्चों ने अपने अपने मॉडल का बेहतर ढंग से जानकारी दिया। प्रदर्शनी में डायलिसिस सिस्टम, हर्ट वर्क, विंड पावर, क्रेन, जेसीवी, हाइड्रोलिक ब्रिज, मॉडल स्कूल, नोट छापने की मशीन, पेरिस्कोप, ज्वालामुखी विस्फोट, प्लास्टिक कचरे से कच्चा पेट्रोल और एलपीजी गैस बनाने, चाइल्ड डेवेलपमेंट, सूर्ययान, चंद्रयान, मॉडल सिटी, प्रदूषण रहित इलेक्ट्रिक चालित वाहन सहित तमाम तरह के मॉडलों का प्रदर्शन किया। इस दौरान जनार्दन पाठक, ग्राम प्रधान रवि प्रताप सिंह, बृजेश पाठक, बृजेश जायसवाल, सोनू तिवारी, आफताब आलम, कन्हैला पांडेय, सौरभ सिंह, ओम पांडेय, अनिकेत सिंह, शिशिर पांडेय, मृदुला पांडेय, श्रेया राय, नेहा सिंह, फिरोज अहमद सहित विद्यालय के सभी शिक्षक, शिक्षिकाएं और बच्चे उपस्थित रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.