कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी।श्री गणपति अक्स फाउंडेशन "एक पहचान अस्तित्व की" ने भारत की प्रथम महिला शिक्षिका एवं कवयित्री के जन्मदिन के अवसर पर वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह सम्पन्न हुआ ।
कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन एवं गणेश वंदना के साथ हुआ।
गणेश वंदना नृत्य की प्रस्तुति छात्रा नन्ही अवंतिका विश्वकर्मा ने की। संस्था की अध्यक्ष ऋतु जैन ने आमंत्रित सम्मानित विशिष्ट अतिथियों को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर उनका स्वागत किया।उमाशंकर अग्रहरि ने संस्था की परिचय पत्रिका का विमोचन किया गया।जिसमें विगत वर्षों में संस्था द्वारा किये गए कार्यों का विवरण एवं कार्यक्रम का चित्र है।
ज्ञात रहे संस्था समय समय पर संस्था की कुशल सदस्यों द्वारा निःशुल्क आर्ट कला प्रशिक्षण , स्पोकन इंग्लिनश , सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी आदि कलाओं की निःशुल्क ऑनलाइन वर्कशॉप भी करवाती है।
विशिष्ट अतिथि उमाशंकर अग्रहरि , श्रीमती बीना राय , प्रो0 प्यारे सिंह , डॉ सुबाष चन्द्र , श्रीमती वर्षा जायसवाल , श्रीमती रूपम सर्राफ़ एवं श्रीमती राजकुमारी अग्रवाल रहे।
बीना राय एवं डॉ सुबाष चंद्र की कविता पाठ ने खूब तालियां बटोरी।
प्रतियोगिताओं में शामिल
सुहानी,वान्या,अवंतिका, काजल , दिपाली,आन्या,शौर्य,श्रेय,लाडो, लक्ष्मी,गुँजन,शगुन,आर्यन, को अतिथियों ने सम्मानित किया।
समारोह में हेमलता अग्रवाल, बीना गुप्ता,मनीषा अग्रवाल, सुनीता अग्रवाल, ऊषा अग्रवाल , बबीता पोद्दार,संगीता विश्वकर्मा , शिखा सर्राफ़ , डॉ निधि खेमका , रेनू बाजोरिया, बीना अग्रवाल , परी अग्रवाल , पिंकी अग्रवाल , वंदना सरावगी , रितु राठी , राजेश पोद्दार , विजय गुप्ता सहित अनेक गणमान्य शामिल रहे।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.