राकेश कुमार सरदार नगर गोरखपुर
चौरीचौरा, गोरखपुर। सरदारनगर ब्लॉक मुख्यालय पर बुधवार को उत्तर प्रदेश कौशल विकास मिशन, राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण एवं दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
रोजगार मेला का शुभारम्भ मुख्य अतिथि व ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि हरेंद्र यादव ने किया। जिला समन्वयक संतोष कुमार श्रीवास्तव, सहायक सेवायोजन अधिकारी पवन पटेल, जिला कौशल प्रबंधन शशीकांत मौर्य, विकास त्रिपाठी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक आलोक शर्मा व समस्त कर्मचारियों के सहयोग से रोजगार मेला का सफल आयोजन हुआ। रोजगार मेला में आल इन वन कंपनी, जेपी मैनेजमेंट, टाटा मोटर्स, जॉब्स कंप्यूटर्स इंस्टीटूट सहित कुल पांच कंपनियों ने प्रतिभाग किया। इन पांच कमलनियों में नौकरी के लिए 473 अभ्यर्थी साक्षात्कार में उपस्थित हुए। जिसमें से 153 अभ्यर्थियों को चयनित किया गया। रोजगार मेले में अनूप पांडेय, नीतू यादव, ज्योति, सोनाली, आराधना, सूरज यादव, अमित कुमार, ज्योति पाल, मनीष, शैलजा, सोमनाथ यादव, अजय यादव, अनूप प्रसाद, आकाश यादव, अमन पांडेय, प्रद्युम्न, ओम कुमार, आदर्श पासवान, गुलशन कुमार सहित कुल 19 अभ्यर्थियों को तत्काल नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया। नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिलने से युवाओं के चेहरे खिल गए। युवाओं ने प्रदेश सरकार को धन्यवाद देते हुए कहा कि सरकार गांव तक रोजगार व नौकरी के लिए कंपनियों को भेज रही है। यह सरकार का सराहनीय कदम है।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.