Test Ad
अमेठी -: सेण्ट्रल बार एशोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न

अमेठी -: सेण्ट्रल बार एशोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न


मयंक पाण्डेय अमेठी 

अमेठी। शुक्रवार को जिला मुख्यालय पर सेण्ट्रल बार एशोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी राकेश कुमार मिश्र ने वर्ष 2024 के लिए नवनिर्वाचित कार्यकारिणी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक डॉ इलामारन जी. विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।  शपथ ग्रहण के बाद अध्यक्ष श्रीराम सरोज ने अतिथियों का स्वागत करते हुए अपने आगामी कार्यकाल के दौरान बार बेंच के बेहतर समन्वय के साथ अधिकतम न्यायिक कार्य करने का आश्वासन देते हुए विशेष परिस्थितियों को छोड़कर न्यायिक कार्य से विरत न होने की बात दुहराई। उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य वादकारी का हित है और वादकारी को त्वरित न्याय की आवश्यकता होती है इसलिए हमें लगातार न्यायिक कार्य में सहयोग करने की जरूरत है। पुलिस अधीक्षक ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सेण्ट्रल बार एशोसिएशन के एक साल के दौरान बढ़ती सदस्य संख्या और कार्यकलापों की सराहना करते हुए आने वाले समय में बार बेंच के बेहतर तालमेल के लिए आवाहन किया और नव निर्वाचित प्रतिनिधियों को शुभकामनाएं दीं। जिलाधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि पीड़ित की समस्याओं का निस्तारण व न्याय दिलाना हम सबकी नैतिक जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि हमारा प्रयास होता है कि हम हर पीड़ित को उपयुक्त समाधान व न्याय दें और जिसे न दे सकें तो उसे यह समझाने का प्रयास करें कि क्यों नहीं कर सकते। उन्होंने सेण्ट्रल बार की निवर्तमान कार्यकारिणी के विगत एक वर्ष के दौरान सहयोग की चर्चा करते हुए कहा कि आप सबके सहयोग से ही पिछले एक साल के दौरान काफी संख्या में पुराने वादों का निस्तारण राजस्व और चकबंदी न्यायालयों में हुआ है।  इसी उद्देश्य और लक्ष्य के साथ आगे भी कार्य करना हमारा उद्देश्य होना चाहिए। उन्होंने कहा कि बार बेंच के बेहतर तालमेल से ही समय से न्याय सम्भव होता है। उन्होंने कहा कि देर से मिलने वाले न्याय से कई नुकसान हो जाते हैं। समय से मिला न्याय ही उचित समाधान है। भाजपा के जिलाध्यक्ष राम प्रसाद मिश्र ने भी तिरंगा पिक्चर के एक उदाहरण के साथ बार-बेंच के तालमेल व काम करके वादकारी को समय से न्याय दिलाने की अपील की। इस अवसर पर उप निदेशक चकबंदी, एसओसी केलकर सिंह, सीओ चकबंदी गौरीगंज, नायब तहसीलदार राजबहादुर वर्मा व अनुश्री त्रिपाठी, अधिवक्ता उच्च न्यायालय उमेश चन्द्र श्रीवास्तव, शासकीय अधिवक्ता सुल्तानपुर कालिका प्रसाद मिश्र, तहसील बार सलोन के अध्यक्ष संजय सिंह, तहसील बार मुसाफिरखाना के अध्यक्ष विन्देश्वरी प्रसाद मिश्र, महासचिव राजेश सिंह, अंजनी कुमार मिश्र, सुशील कुमार मिश्र, पूर्व अध्यक्ष और वर्तमान में अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के के सिंह, तहसील बार तिलोई के अध्यक्ष दलजीत सिंह, महासचिव श्रीकांत उपाध्याय, उमाकांत शुक्ल, मो. जाकिर, लालू शुक्ला, तहसील अमेठी बार के अध्यक्ष शिवमूर्ति तिवारी, उपाध्यक्ष राजेश मिश्र, गिरजाशंकर शुक्ल, धर्मेंन्द्र नाथ शुक्ल, सेण्ट्रल बार की एल्डर्स  कमेटी के अमर बहादुर सिंह, जितेन्द्र श्रीवास्तव, पवन कुमार सिंह, सूर्य प्रकाश तिवारी, सुशील तिवारी, संजय सिंह हरीराम तिवारी, सुरेंद्र सिंह, हाजी मो.सुल्तान,गोबिंद सिंह, त्रियुगीनारायण त्रिपाठी आदि मौजूद रहे। संचालन सेण्ट्रल बार के प्रवक्ता शीतला मिश्रा ने किया। महासचिव मोहम्मद इस्लाम ने आये हुये अतिथियों के प्रति धन्यवाद व आभार व्यक्त किया।

अमेठी -: सेण्ट्रल बार एशोसिएशन का शपथ ग्रहण समारोह सम्पन्न
Admin
Share: | | |
Comments
Leave a comment

Advertisement

Test Sidebar Ad
Search

क्या है तहकीकात डिजिटल मीडिया

तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।

Videos

Get In Touch

Call Us:
9454014312

Email ID:
tahkikatnews.in@gmail.com

Follow Us
Follow Us on Twitter
Follow Us on Facebook

© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.