कैलाश सिंह विकास वाराणसी
वाराणसी। भोजपुरी के सुप्रसिद्ध साहित्यकार , लोक रस के अप्रतिम गीतकार, काशी के विभूति साहित्य भूषण पंडित हरि राम द्विवेदी का आज अपराह्न निधन हो गया । पंडित हरिराम द्विवेदी जी मिर्जापुर जनपद के शेरवा गांव के रहने वाले थे । आपका जन्म 12 मार्च 1936 में हुआ था ।पंडित जी लंबे समय तक आकाशवाणी में उद्घोषक के रूप में कार्यरत रहे। आकाशवाणी के कृषिजगत कार्यक्रम के हरी भैया के रूप में लोकप्रिय थे ।आपकी भोजपुरी और हिंदी की कुल पुस्तकों की संख्या 16 है । लोक कवि के रूप में आप काशी के गौरव थे ।आपको साहित्य अकादमी का भाषा सम्मान , उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान का राहुल सांकृत्यायन सम्मान , साहित्य भूषण सम्मान सहित अनेक सम्मान प्राप्त हुए थे । 88 वर्ष के हरिराम द्विवेदी का जाना साहित्य की दुनिया की अपूर्णीय क्षति है।
साहित्यकार पं हरिराम व्दिवेदी के निधन पर आईएजे परिवार शोक व्यक्त करता है।
अंतिम यात्रा कल 9 जनवरी को मोतीझील , महमूरगंज से पूर्वाह्न 11:00 बजे मणिकर्णिका घाट के लिए प्रस्थान करेगी ।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.