विनोद कुमार सोनबरसा बाजार गोरखपुर
गोरखपुर। विकासखंण्ड पिपराईच ब्लॉक के ग्रामसभा रामूडिहा मे मंगलवार को केन्द्र सरकार द्वारा चलायी जा रही योजना के तहत विकसित भारत संकल यात्रा का आयोजन ग्रामप्रधान रविप्रताप सिंह की अध्यक्षता मे किया गया जिसके बतौर मुख्य अतिथि थे पिपराईच विधानसभा के विधायक महेन्द्रपाल सिंह रहें। विधायक ने ग्रामप्रधान द्वारा निर्माण कराये गयें अमृत सरोवर का फीता काटकर उद्घघाटन किया और विधायक ने अन्नप्राशन तथा गोदभराई का कार्यक्रम भी सम्पन्न कराया।इस कार्यक्रम मे स्वास्थ्य परीक्षण व निःशुल्क दवा वितरण,किसान सम्मान निधि,पशु स्वास्थ्य परीक्षण आवास,पेन्शन,कृषि आदि से सम्बन्धित लोगों की समस्याओं को सुना गया और सुनकर निस्तारण का आश्वासन दिया गया।विधायक महेन्द्र पाल सिंह ने कहाँ की मोदी की विकसित भारत संकल्प यात्रा के द्वारा सरकार की सभी योजनाओं को घर घर पहुँचाना है।मोदी जी की ईच्छा है की भारत जब 2047 मे स्वणर्णिम दिवस मनायें तब तक भारत विकसित राष्ट्र बन जाँय।उन्होंने कहाँ की केंन्द्र मे मोदी और उत्तर-प्रदेश मे योगी है तो कुछ भी मुमकिन नहीं है।विधायक ने विश्वकर्मा सम्मान योजना के बारे मे बताया और उन्होंने कहाँ की अटल जी ने प्रधानमंत्री सड़क योजना से जोड़ा मोदी योगी नही होते तो धारा 370 नही हटता और मोदी सरकार ने बनारस को कारीडोर बनाकर जनता को सौप दिया है।उन्होंने कहाँ की माताएं और बहनें आने वाले 22 जनवरी को अपने अपने घरों पर एक एक दीप जलाकर उत्सव मनायें।सरकार ने सभी लोगों को शौचालय, आवास,कृषि सम्मान निधि, निःशुल्क राशन,पेन्शन इत्यादि ब्यवस्था दे रही है और सरकार सबकों रोटी,कपड़ा और मकान दे रही है सरकार यही बताने के लिये विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत मोदी की गारंटी की गाड़ी घर घर जा रही है।।इस दौरान ब्लाकप्रमुख जनार्दन जायसवाल, पूर्व ब्लाक प्रमुख आनन्द शाही,अष्टभुजा तिवारी, प्रदीप यादव,कृष्णचन्द्र श्रीवास्तव नन्हें सिंह,लव सिंह,संजय सिंह,सीडीपीओ डाक्टर कुसुमलता, नोडल अधिकारी अशरफ अली,ग्राम विकास अधिकारी कृष्णमोहन सिंह, पशु डाक्टर विवेक कुमार, कृषि अधिकारी कृष्णानंद सिंह,डाक्टर नीता,एएनएम नवनीता गुप्ता, सीएचओ शिवानी गुप्ता,प्रमोद सिंह,चन्द्रशेखर सिंह,अरविन्द सिंह, छेदी गुप्ता, सहित ग्राम सभा के तमाम लोग उपस्थित रहें।
तहकीकात डिजिटल मीडिया को भारत के ग्रामीण एवं अन्य पिछड़े क्षेत्रों में समाज के अंतिम पंक्ति में जीवन यापन कर रहे लोगों को एक मंच प्रदान करने के लिए निर्माण किया गया है ,जिसके माध्यम से समाज के शोषित ,वंचित ,गरीब,पिछड़े लोगों के साथ किसान ,व्यापारी ,प्रतिनिधि ,प्रतिभावान व्यक्तियों एवं विदेश में रह रहे लोगों को ग्राम पंचायत की कालम के माध्यम से एक साथ जोड़कर उन्हें एक विश्वसनीय मंच प्रदान किया जायेगा एवं उनकी आवाज को बुलंद किया जायेगा।
© Tehkikaat News 2017. All Rights Reserved. Tehkikaat Digital Media Pvt. Ltd. Designed By: LNL Soft Pvt. LTD.